बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का का नाम खिलाड़ी को-स्टार अक्षय कुमार संग तो जुड़ा ही, इसके अलावा उनके अफेयर की चर्चा नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर्स के साथ भी हुई। हाल ही में आयशा जुल्का ने अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर्स के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने अक्षय के साथ अपने रिलेशन से साफ इनकार नहीं किया लेकिन मिथुन चक्रवर्ती और नाना पाटेकर के साथ नाम जुड़ने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि वो दोनों इतने सीनियर हैं कि उनके बारे में इस तरह से बात नहीं की जा सकती है। इन अफवाहों ने अब उन एक्टर्स के बीच शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है।

पत्रकार विकी ललवानी से बातचीत में आयशा जुल्का ने अपने खिलाड़ी को-एक्टर अक्षय कुमार के साथ रिलेशन पर बात की, एक्ट्रेस नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपने कथित रिश्तों को लेकर भी बात की। आयशा ने कहा कि उस वक्त आप कोई भी टैब्लॉयड खोलेंगे तो पाएंगे कि मेरा नाम हर किसी के साथ जोड़ा जाता था। हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और हमारे बीच मजेदार रिश्ता था। जब आप 6-7 फिल्में साथ करते हैं और हर तीसरे दिन सेट पर मिलते हैं… उस उम्र में ये भोलापन है… आज भी मेरी गर्लफ्रेंड से ज्यादा बॉयफ्रेंड हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप रोमांटिकली ही उनसे जुड़े हों। आज के समय में छिपाने के लिए क्या है? हम उस उम्र को पार कर चुके हैं।

घिबली स्टाइल में कैसा लगेगा अमिताभ बच्चन और रेखा का ये आइकॉनिक पोज, यहां देखें इमेज

अक्षय के साथ था अट्रैक्शन- आयशा जुल्का

आयशा ने आगे कहा कि आजकल लिव-इन रिलेशनशिप और लव मैरिज बहुत आम है और ऐसा चीजों पर चर्चा करना आदिम लगता है। आयशा ने ये साफ नहीं किया कि क्या अक्षय के साथ उनका अफेयर था, हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि दोनों के बीच अट्रैक्शन था। आयशा ने कहा कि अट्रैक्शन हो सकता है लेकिन ये नॉर्मल है। यदि आप फिजिकल अट्रैक्शन की बात कर रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि ये इसे समझाने का सही तरीका है। हमारे बीच हमेशा लगाव रहा है और मुझे नहीं लगता कि फिजिकल अट्रैक्शन इसे व्यक्त करने का अच्छा तरीका है।

क्या आयशा जुल्का की वजह से हुआ नाना पाटेकर-उर्मिला मातोंडकर का ब्रेकअप?

आयशा ने कहा कि अब वो अपनी जिंदगी के इन चैप्टर्स पर ध्यान नहीं देती हैं वो मूव ऑन कर चुकी हैं। हालांकि आयशा ने इस दौरान साफ कर दिया कि उनका मिथुन चक्रवर्ती या नाना पाटेकर के साथ कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है। उन्होंने इसे हास्यापद कहा। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या मनीषा कोइराला ने आपकी वजह से नाना पाटेकर से रिश्ता तोड़ दिया था तब उन्होंने कहा कि इसका किसी अफेयर से लेना देना नहीं है। हमने एक फोटोशूट किया था और फिर मैंने उनके साथ ड्रामा किया था। सीनियरिटी को देखे, अपनी उम्र के साथ के लोगों के साथ नाम जुड़ना मैं समझती हूं लेकिन उन दोनों के बारे में मुझे बात करना पसंद नहीं वो मुझसे बहुत बड़े हैं। मेरा मनीषा और उनके रिश्ते से कोई लेना देना नहीं है।

‘मेरे होठों पर किस किया’, अंजलि आनंद संग डांस टीचर ने बचपन में की थी घटिया हरकत, एक्ट्रेस ने सालों बाद बयां किया दर्द

मिथुन चक्रवर्ती से नाम जुड़ने पर एक बार फिर आयशा ने कहा कि ये शर्मनाक है। आयशा ने अरमान कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की और कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी से वो चैप्टर हमेशा के लिए मिटा दिया है।

यहां देखिए जनसत्ता स्पेशल सिनेग्राम का लेटेस्ट एपिसोड