अवेज दरबार अब ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा नहीं हैं और शो से बाहर आने के बाद पहली बार उन्होंने मीडिया से बात की है। इस दौरान उन्होंने शो के कई कंटेस्टेंट के प्रति अपने विचार रखे हैं और साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने शहबाज को पोक करने वाला बताया है, साथ ही Bigg Boss 13 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं उनकी बहन शहनाज के साथ उनकी तुलना की है।

वीडियो में मीडिया ने अवेज ने शहबाज की मस्ती मजाक के बारे में सवाल किया। जिसके जवाब में अवेज ने कहा है, “शहबाज जोक मारता है? वो फनी लगता है? आपको उसके जोक लगते हैं, मुझे तो एक रुपये का भी जोक नहीं लगता। वो जोक है ही नहीं, वो पोक है। वो हमेशा से सिर्फ पोक करता हुआ आया है और वो दिखाता है कि वो जोक मार रहा है। उसके कोई भी जोक, जोक नहीं है। जोक थे तो शहनाज के थे, ये उसकी परछाई भी नहीं है।”

आपको बता दें कि पिछले वीकेंड के वार में अवेज दरबार का शॉकिंग एविक्शन हुआ, जो ना उनके फैंस ने और ना ही शो के कंटेस्टेंट ने सोचा था। उनके अचानक घर से बेघर होने पर कहा गया कि उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड शूभी जोशी की घर में एंट्री होने वाली है, इसलिए अवेज के परिवार ने मेकर्स को भारी अमाउंट देकर उनका एविक्शन कराया है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: कुमार सानू ने एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य को भेजा लीगल नोटिस, प्रेग्नेंसी के दौरान लापरवाही का लगा था आरोप

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, जानिए पीएम मोदी से क्या था कनेक्शन

अवेज ने शो से बाहर होने पर उन्होंने कहा, “अच्छा नहीं लगा, पर ठीक है। मैं शो के लिए बहुत एक्साइटेड था, अलग करना चाहता था। मुझे बार-बार बोला गया कि मैं एक्टिव नहीं हूं, लेकिन जब मैं एपिसोड्स देखता हूं तो पता चलता है कि मैंने काफी कुछ किया जो वायरल भी हुआ। मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा फीडबैक क्यों मिला। मुझे लगता है यह नैरेटिव्स बहुत बेवकूफी भरे हैं। मैं गेम में दूसरों से ज़्यादा डिज़र्व करता था। हाँ, निराशा है, लेकिन शो ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…