Avika Gor Speaks On Kissing Scene: टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) इन दिनों फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट्स’ (1920 Horror Of the Hearts) में नजर आने वाली हैं। इस मूवी से वो हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने जनसत्ता.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने फिल्म के बारे में शेयर तो किया ही साथ ही स्क्रीन पर किसिंग सीन के बारे में बताया है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही साउथ फिल्मों में किसिंग सीन किए हैं।
अविका गौर ने ‘1920’ में भी रोमांटिक सीन दिए हैं। ऐसे में इन सीन्स के साथ एक्ट्रेस ने फिल्मों में छोटी उम्र में किसिंग सीन करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है साथ ही इस पर घरवालों के रिएक्शन्स भी बताए हैं कि जब उन्होंने पहली बार स्क्रीन पर किस सीन किया था तो घरवालों ने क्या कहा था?
‘जब तक उसे क्लासी तरीके से…’- अविका गौर
स्क्रीन पर पहली बार किसिंग सीन करने और इस पर घरवालों के रिएक्शन को लेकर कहा, ‘मेरी साउथ की फिल्म ‘हैशटैगब्रो’ रही थी। मैंने पहली बार इसी फिल्म में बोल्ड सीन किया था। इस पर मेरी फैमिली का रिएक्शन वही था कि वो मेरे बारे में जानते हैं कि जब तक उस सीन की जरूरत नहीं है और जब तक उसे क्लासी तरीके से शूट नहीं किया जाएगा तब तक मैं नहीं करूंगी।’
‘ऐसा तो नहीं दिखाएंगे कि मुझे…’
एक्ट्रेस आगे परिवार वालों के रिएक्शन को लेकर कहती हैं, ‘मेरे आस-पास के लोग मुझे जानते हैं। फैमिली ने काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिया था और उन लोगों ने काफी पसंद किया था किस सीन को। मेरी तारीफ भी की थी। ऐसा ही सीन हमने 1920 में भी किया है। भट्ट साहब रोमांटिक सीन को वल्गर नहीं दिखाते हैं। वो बहुत ही खूबसूरती से इसे स्क्रीन पर दिखाते हैं। मुझे उन पर विश्वास था कि वो ऐसा तो नहीं दिखाएंगे कि मुझे उस सीन को फैमिली के साथ देखने में शर्म आए।’
बोल्ड सीन को अपनी बात को खत्म करते हुए अविका कहती हैं, ‘आजकल की ऑडियंस काफी समझदार है। वो लोग जानते हैं कि अगर कोई ऐसे सीन करेगा तो क्यों करेगा। जरूरत होगी तभी किया होगा। एक्टर होने के नाते ये इतना कुछ बड़ा नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि जब तक स्क्रिप्ट की डिमांड नहीं होगी तब तक मैं ऐसा कुछ करूंगी।’