Avatar Fire and Ash BO Collection Day 2: जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था और यह मूवी बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यह ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। रिलीज के दो दिन में ही इस मूवी ने 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि इसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। चलिए अब जानते हैं कि मूवी ने दूसरे दिन शनिवार को कितनी कमाई की है।
शनिवार को आया कमाई में उछाल
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 19 करोड़ का बिजनेस किया और अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसके अनुसार मूवी ने शनिवार को 22.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में ही 41.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब रविवार को भी इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 16: शनिवार को ‘धुरंधर’ की दहाड़, टिकट खिड़की पर हुई बंपर कमाई
बता दें कि यह ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका पहला पार्ट ‘अवतार’ साल 2009 में रिलीज हुआ था और उसके लगभग 13 साल बाद साल 2022 में दूसरा पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ आया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, ‘अवतार 3’ अपने ही दूसरे पार्ट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। बता दें कि इसके दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने ओपनिंग डे पर भारत में 40.30 करोड़ रुपये कमाए थे।
‘अवतार 3’ की बात करें, तो यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसका निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है और इसमें सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबिसी और केट विंसलेट समेत कई कलाकार नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही छा गई 4 सहेलियों की कहानी, 7 एपिसोड में मिलेगी मौज-मस्ती की फुल डोज
