इसके बाद से ही बाक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म सिनेमाघरों में आने के चार हफ्ते बाद भी फिल्म का जोश दर्शकों में बना हुआ है। वहीं, अब जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, उनके लिए यह फिल्म ओटीटी पर आने बाली है। ऐसे में दर्शक घर बैठे ही इसका आनंद ले सकते हैं।
वहीं, फिल्म सिनेमाघरों में आने के चौथे हफ्ते में भी इसकी कमाई करोड़ों में हो रही है। फिल्म ने अभी तक भारत में करीब 379.75 करोड़ रुपए का की कमाई की है और अब जल्द इसी रफ्तार से यह 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। जेम्स कैमरून की पहली फिल्म ‘अवतार’ 2009 में आई थी।
गिरेंगे लेकिन फिर उठेंगे
सर्कस’ से लेकर मेरे दुर्घटना तक, मैंने और मेरी टीम ने बहुत कुछ सहा है। पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। हम फिर से उठेंगे, हम गिरेंगे लेकिन हम फिर से खड़े होंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अंत में जीतेंगे।’ रोहित ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।
पशुओं की चिंता
अभिनेता अंशुमान झा का कहना है कि उनकी फिल्म लकड़बग्घा जानवरों के रक्षक के रूप में एक मार्शल आर्ट मास्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। झा ने कहा कि यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए क्योंकि यह अवैध पशु व्यापार की हकीकत को बताती है। उन्होंने कहा कि उनकी यह फिल्म जानवरों के लिए एक प्रेम पत्र के समान है।