‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारूकी के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जहां इफ्तार पार्टी के लिए गए मुनव्वर पर एक रेस्टोरेंट के मालिक और उसके स्टाफ ने अंडे फेंकना शुरू कर दिए। इससे मुनव्वर तिलमिला गए। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुनव्वर को भीड़ के बीच से ले जाते हुए देखा जा सकता है।
मामला मुंबई के मोहम्मद अली रोड़ का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर को इफ्तार पार्टी के लिए बुलाया था, लेकिन कॉमेडियन किसी अन्य रेस्टोरेंट में चले गए। जिससे रेस्टोरेंट का मालिक गुस्सा गया और उसने अपने पांच स्टाफ मेंबर्स के साथ मिलकर मुनव्वर पर अंडे बरसा दिए। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के मालिक और उसके स्टाफ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस पूरी घटना से मिनार मस्जिद इलाके में अफरातफरी मच गई। मुनव्वर को भी इस दौरान गुस्से में देखा गया। हालांकि अब तक मुनव्वर की ओर से इस मामले में कोई बयान या सोशल मीडिया पर कुछ अपडेट नहीं आया है।
बता दें कि मुनव्वर को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वह एक हुक्का बार में पड़ी रेड के दौरान पकड़े गए थे। पुलिस उन्हें और सात अन्य लोगों को उठाकर ले गई थी। पूछताछ करने के बाद उन पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था। इसके बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। एल्विश ने ट्विटर पर लिखा था, “बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है क्या?”
बता दें कि मुनव्वर ‘बिग बॉस’ में आने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे। इसके साथ ही जब वह ये शो जीते तो उनका नाम कानूनी पचड़ों में फंसता दिखा। इसके साथ ही एल्विश यादव जो खुद इस शो के विनर रह चुके हैं हाल में जेल में कई दिन गुजार कर आए हैं। इसी वजह से उन्होंने ट्विटर पर ऐसा पोस्ट लिखा था।