Atrangi ReTeaser Out: अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इसी के साथ ही फिल्म का इंट्रोडक्शन टीजर सामने आया है। अक्षय के साथ इस फिल्म में सारा अली खान और साथ में साउथ स्टार धनुष भी हैं। फिल्म के टीजर में बैकग्राउंड में एआर रहमान का बेहद खूबसूरत म्यूजिक सुनाई दे रहा है। अगले साल 2021 में ये फिल्म वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की कास्ट को देख कर लगता है कि फिल्म में जरूर लव ट्रायएंगल होगा। दर्शकों को फिल्म की कास्ट बहुत पसंद आई है।
एआर रहमान म्यूजिकल ‘अतरंगी रे’ को आनंद एल राय बना रहे हैं। इस फिल्म की कहानी लिखी है नेशनल अवॉर्ड विनिंग राइटर हिमांशू शर्मा ने। अतरंगी रे को गुलशन कुमार और टीसीरीज, Colour Yellow Productions Pvt Ltd और केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ प्रेजेंट कर रहे हैं।
को लेकर ट्विटर और इंस्टा पर पहले से ही ‘बज’ नजर आ रहा था। Atrangi Re का टीजर सामने आने के बाद से अब फैंस अपने रिएक्शन भी देने लगे हैं। ट्विटर पर ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अक्षय सारा और धनुष साथ में फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगे। ‘देखें अक्षय, सारा और धनुष को ये साथ में आ रहे हैं ‘अतरंगी रे’ में।’ इस फिल्म की शूटिंग मार्च के महीने से शुरू होगी। फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। देखें फिल्म का इंट्रो टीजर:-