कई साल पहले भारत में पाकिस्तान के सिंगर्स को बैन करने की मांग उठी थी। इसके बाद से कई सिंगर्स ने बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाना बंद कर दिया। लेकिन अब सात साल पाकिस्तान सिंगर आतिफ असलम बॉलीवुड के साथ गाना करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह आने वाली फिल्म Love Story of 90s के लिए गाने वाले हैं। फिल्म में अध्ययन सुमन और दिविता राय नजर आने वाले हैं।
आतिफ असलम के साथ काम करने को लेकर फिल्म Love Story of 90s के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर काफी खुश हैं। हरेश संगानी और धर्मेश संगानी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा आतिफ असलम की वापसी बहुत बड़ी बात है।
वह इसके लिए बहुत खुश हैं कि आतिफ ने उनकी फिल्म का पहला गाना गाया है। इस खबर से आतिफ के फैंस भी एक्साइटेड हैं। फिल्ममेकर्स ने ये भी बताया कि आतिफ ने उनकी फिल्म के लिए एक ही गाना गाया है, जो एक रोमांटिक नंबर है।
साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग उठी थी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बैन वाली याचिका को खारिज कर दिया था, लेकिन आतिफ असलम समेत कई कलाकारों ने भारत में तब से काम नहीं किया। अब 7-8 साल बाद आतिफ की वापसी फैंस के लिए बड़ी खबर है।
आतिफ असलम ने अपनी म्यूजिकल जर्नी साल 2003 में ‘जल’ बैंड से शुरू की थी। इसके बाद आतिफ ने एक के बाद एक कई बॉलीवुड गाने गाए। जिनमें से कुछ सुपरहिट रहे। उनके मशहूर बॉलीवुड गानों में ‘पहली नजर में’, ‘बाखुदा तुम्ही हो’, ‘तू जाने न’, ‘जीना जीना’, ‘मैं रंग शर्बतों का’, ‘पानियों सा’, ‘रफ्ता रफ्ता’, ‘देखते देखते’, ‘ले जा तू मुझे’ समेत कई गाने शामिल हैं।