बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (Kl Rahul) की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा तेज है। कहा जा रहा था कि ये कपल जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। जिसपर अब आथिया के पिता सुनील शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि ये शादी कब हो रही है।
दरअसल सुनील शेट्टी की मानें तो फिलहाल एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है। शादी की तारीख का खंडन करते हुए सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”जब आपको शादी की तारीख का पता चल जाए तो मुझे भी बता देना। ताकि मैं भी शादी में शामिल हो सकूं।” सुनील शेट्टी के इस बयान से साफ होता है कि शादी की डेट को लेकर आ रही खबरें महज अफवाह हैं।
बता दें कि खबर आ रही थी कि कपल की शादी की रस्में 21 से 23 जनवरी तक चलेंगी। परिवार और खास दोस्तों के बीच खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगले में ये कपल शादी करेगा। कहा जा रहा था कि केएल राहुल ने पर्सनल लीव अप्लाई कर दी हैं जो बीसीसीआई की ओर से छुट्टियां अप्रूव कर दी गई हैं।
आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस जोड़ी ने एक साल पहले ही अपने रिश्ते को दुनिया के सामने जाहिर किया है। जब अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग के लिए बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ नजर आई थीं।
आथिया के काम की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ से की थी। आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2019 में आई फिल्म‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे।