बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं। अभिनेत्री इस समय भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं और इस वजह से भी वो सुर्खियों रहती हैं। अथिया शेट्टी को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है। अक्सर वो अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज फैन्स के साथ शेयर की है। इस फोटो में वो ब्लैक हुडी और जीन्स में पहनी हुई नजर आ रही हैं।

अथिया शेट्टी के इस फोटोशूट की खास बात ये है कि उन्होंने जो हुडी पहनी हुई है, वो उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल की है। अभिनेत्री द्वारा शेयर की गई फोटो में वो बेहद ही ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही हैं। उनकी ये फोटो देख उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने भी कमेंट कर उनकी और हुडी की तारीफ की है।

अथिया की इस फोटो पर बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘वाह, हुडी तो बेहद शानदार लग रही है’। वहीं उनके फैन्स को भी ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है ‘आप सिंपल और क्यूट लग रही हो’। दूसरे ने लिखा है ‘नजर ना लग जाए किसी की’। किसी ने लिखा है ‘आप बहुत ही सुंदर हो’।

बता दें, अथिया और राहुल को कई बार एक जैसे कपड़े पहने हुए देखा जा चूका है। दूसरी तरफ दोनों ने अभी तक अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है।

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द ही शादी कर सकते हैं। वहीं अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने खबरों पर रिएक्शन देते हुए नाराजगी जाहिर की थी।

गौरतलब है अथिया शेट्टी साल 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ के फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था। इस फिल्म के बाद अभी तक उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया और न ही किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में अनाउंसमेंट सामने आई है।