अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अंकिता के सितारे बुलंदियों पर हैं। वह इन दिनों फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में अपनी भूमिका के लिए वह खूब तारीफें बटोर रही हैं। विक्की जैन संग उनका एक म्यूजिक वीडियो भी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

इसी बीच अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। दरअसल जब अंकिता ने विक्की से शादी की थी तो उन पर इल्जाम लगे थे कि उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए विक्की से शादी की है। वहीं अब विक्की ने इस पर रिएक्ट किया है।

हमारा झगड़ा ही इसी बात पर होता है

विक्की-अंकिता ने हाल ही में मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में बताया कि “जब हमारा रिलेशनशिप शुरू हुआ इसे 6 महीने तक पता ही नहीं था की मैं अमीर आदमी हूं। लोग इसे बोलते थे कि विक्की बहुत सही लड़का है। तो ये कहती थी कि हां हम एक-दूसरे को समझ रहे हैं, देखते हैं। इसको कोई मतलब ही नहीं था। इसके बाद अंकिता कहती हैं कि मैंने प्यार की वजह से विक्की से शादी की थी। मैं प्यार करती हूं विक्की तेरे से। विक्की ने आगे कहा कि हमारा आधा झगड़ा इसलिए होता क्योंकि ये केयरलेस हो जाती है। मतलब ध्यान ही नहीं रहता इसका। मै 15 दिन बाहर रहता हूं। ये अपनी ही दुनिया में खोई रहती है।”

पैसे मैनेज करना आना चाहिए

अंकिता कहती हैं कि “मेरे पास कभी पैसे नहीं होते। विक्की अगर पास रहता है तो उसके पास पैसे होते हैं। अगर मम्मा रहती है तो उनके पास पैसे रहते हैं। मुझे तो इतना तक नहीं पता कि इस वक्त मेरे अकाउंट में कितना पैसा है।” विक्की कहते हैं कि “ये कोई अच्छी बात नहीं है। पैसों को मैनेज करना आना चाहिए। इनको मैं बोलता हूं… कि चल ये ले लेते हैं। इसको कोई मतलब ही नहीं रहता है।”