बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने विलेन अंदाज से मशहूर हुए आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आशीष ने 60 की उम्र में शादी कर ली है। अशीष ने असम में रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की है। रुपाली पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। इस कपल ने गुरुवार 25 मई को अपने करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की। आपको बता दें, आशीष की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है। इस शादी से दोनों के एक बच्चा भी है।

आशीष ने कोर्ट से की शादी

एक्टर आशीष ने गुरुवार 25 मई को कोलकाता में शादी की है। शादी में उनके बेहद करीबी मित्र और परिवार के लोग ही शामिल हुए। रिपोर्ट्स की माने तो शादी के बाद आशीष एक ग्रांड रिसेप्शन होस्ट करेंगे। रुपाली के बात करें तो वह असम की फैशन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। इसके अलावा उनका एक फैशन स्टोर भी है, इसको वह खुद चलाती हैं।

आशीष और रुपाली की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गई हैं। फैंस इस फोटो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें, आशीष 11 से ज्‍यादा भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। लोग उन्हें विलेन के रूप में ज्यादा पहचानते हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आशीष ने इस मौके पर कहा कि ‘अरे, वो एक लंबी कहानी है। वो कभी और बताएंगे।’

इस पर रुपाली ने कहा, ‘हम कुछ समय पहले ही म‍िले थे और हमने अपने र‍िश्‍ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला ले ल‍िया। हम दोनों ही चाहते थे कि हमारी शादी बेहद सादगी से हो।’ आशीष और रुपाली की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गई हैं। फैंस इस फोटो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि आशीष ने एक्‍ट्रेस राजोशी व‍िद्यार्थी से शादी की थी। राजोशी प्रस‍िद्ध एक्‍ट्रेस, सिंगर और थ‍िएक्‍टर आर्स्‍ट‍िस्‍ट हैं।

आशीष की फिल्में

आशीष विद्यार्थी को फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। वह बाजी, नाजायज, जीत, भाई, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, जानवर,दौड़, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, वास्तव, बादल, रिफ्यूजी, एक और एक ग्यारह, एलओसी कारगिल, कहो ना प्यार है, बिच्छू, जोरू का गुलाम, जाल, किस्मत, शिकार, जिम्मी, रक्तचरित्र, बर्फी, राजकुमार, हैदर, अलीगढ़ और बेगम जान जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।