श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस है। वह सालों से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं। श्वेता तिवारी का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है, जो अपनी खूबसूरती से उम्र को मात देती हैं।

42 साल की श्वेता सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वो टीवी सीरियल्स और फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। हाल ही में श्वेता ने अपनी तस्वीरें शेयर की है। इस फोटोज में एक्ट्रेस स्विमिंग पूल में अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। अब इन फोटोज की वजह से अभिनेत्री को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

श्वेता तिवारी ने शेयर की 2 पीस में तस्वीरें

दरअसल हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर के स्विमिंग सूट पहने स्विमिंग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं।

वहीं कुछ में वो कैमरे को पोज देती दिख रही हैं। एक तस्वीर में श्वेता अपने बालों में सफेद फूल लगाए, मुस्कुराती नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि श्वेता अपने बेटे रेयांश के साथ डे आउट के लिए निकली थीं, जहां उन्होंने खूब मस्ती की।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों पर तकरीबन 4 लाक के करीब लाइक आ चुके हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रयाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मैडम क्या आप अपना सीक्रेट बताएंगी कि आप कौन सा अमृत पीती हैं कि आपको बुढ़ापा आता ही नहीं है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बाल बच्चे बड़े हो गए हैं श्वेता जी कुछ तो शर्म करो, बेटी को भी समझाओ।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘अपनी ही बेटी की दुकान बंद करोगी क्या।’ टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से रातोंरात स्टार बनीं श्वेता तिवारी इन दिनों जी टीवी के शो ‘अपराजिता’ में नजर आ रही हैं। बता दें कि श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं, बेटी पलक तिवारी और बेटा रेयांश कोहली। बेटा रेयांश श्वेता और अभिनव कोहली के बेटे हैं, जबकि पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं।