बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के 28 साल बाद मंगलवार को अपनी स्नातक की डिग्री ली। इस मौके पर उन्होंने संस्थान में बिताए अपने बीते दिनों को याद किया। शाहरुख ने कहा कि परिसर में आकर उन्हें बहुत खास अनुभूति हो रही है। 50 साल के अभिनेता यशराज के बैनर तले बनी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फैन’ के संगीत के लांच पर दिल्ली आए थे। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शाहरुख खान के विरोध में कॉलेज परिसर के बाहर नारे लगाए।
इस मौके पर शाहरुख ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत खास मौका है। मैं अपने कॉलेज में वापस आ गया हूं, जिसे मैंने 1988 में छोड़ा था। बस एक बात का मुझे मलाल है कि आज इस मौके पर मेरे साथ मेरे बच्चे नहीं हैं, क्योंकि मैं उन्हें अपने कॉलेज का हर कोना दिखाना चाहता था’। शाहरुख को डिग्री प्रदान करते हुए हंसराज कॉलेज की प्राधानाध्यापक रमा शर्मा ने कहा कि संस्थान को गर्व है कि सुपरस्टार संस्थान के छात्र रहे हैं।
दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए कुछ लोगों ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया जब शाहरुख खान यहां पहुंचे हुए थे। इन लोगों ने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्हें वापस जाने को कहा। करीब दस छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर खड़े होकर ‘शाहरुख वापस जाओ’ के नारे लगाए।
ड्यूटी पर मौजूद पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘शाहरुख के पहुंचने से पहले कुछ छात्रों ने प्रवेश द्वार के बाहर कुछ मिनट तक नारेबाजी की। हमने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा और कुछ समय बाद वे चले गए। वे ‘शाहरुख वापस जाओ’ के नारे लगा रहे थे।