अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बरुण सोबती स्टारर वेब सीरीज ‘असुर 2’ (Asur 2) को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। इसे जियो सिनेमा से रिलीज कर दिया गया है। इसके पहले सीजन को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ था। पहला पार्ट हिट रहा था, जिसके बाद लोगों को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है। इसे जियो सिनेमा पर फ्री स्ट्रीम किया जा रहा है। पहले एपिसोड के रिलीज होते ही ट्विटर पर लोगों के खूब रिएक्शन वायरल हो रहे हैं। आइए जानते हैं इसे लेकर फैंस का कैसा रिएक्शन है…
ट्विटर रिस्पांस को देखा जाए तो बरुण सोबती ने पहले एपिसोड में अरशद वारसी को पछाड़ दिया है। वेब सीरीज का हर एपिसोड हर दिन रिलीज किया जाएगा। ऐसे में लोगों के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है। अभी एक एपिसोड ही जारी किया गया है, जिसके बाद लोग इसके सारे एपिसोड के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक कहा कि ‘वो हर दिन एक एपिसोड का इंतजार नहीं कर सकती है। इसलिए, जब सारे रिलीज हो जाएंगे तो देखेगी।’
क्या है इसकी कहानी?
‘असुर 2’ की शुरुआत कली से होती है। ये एक बच्चे की कहानी है, जो खुद को कली मानता है। वो महाभारत का किस्सा जेल से भागे 3 कैदियों को सुनाता है। वो व्यक्ति का कर्तव्य और उद्दिष्ट की चर्चा करते हुए अपने एक साथी की हत्या कर देता है। वो ठान लेता है कि अब कलियुग को उनकी चरमसीमा में पहुंचाने का समय आ गया है।
दमदार है अरशद वारसी और बरुण सोबती की एक्टिंग
‘असुर 2’ में सभी कलाकारों की दमदार एक्टिंग होती है। लेकिन अरशद वारसी और बरुण सोबती की एक्टिंग सभी का दिल जीत रही है। ट्विटर पर दोनों के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। बरुण, अरशद पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। इसका हर किरदार अपने आप में एक नया ट्विस्ट लेकर आते हैं, जो आपको संस्पेंस के बीच छोड़ जाते हैं। सभी कड़ियां ऐसी हैं कि आप आगे जानने के लिए एक्साइटेड रहेंगे कि होने वाला क्या है?
ट्विटर पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन्स
अगर ‘असुर 2’ पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘एक शब्द… मास्टरपीस।’ दूसरे ने लिखा, ‘बरुन सोबती की एक्टिंग फायर है। गर्व है। ये मास्टरपीस है।’ तीसरे ने वेब सीरीज के डायलॉग को कमाल का बताया है। चौथे ने लिखा, ‘हे भगवान… ये तो अकल्पनीय है।’ इसी तरह से लोग खूब पोस्ट शेयर कर रहे हैं और इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
