Asur 2 full web series leaked online: लंबे समय के इंतजार के बाद अरशद वारसी, बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा और अनुप्रिया गोयनका की वेब सीरीज ‘असुर’ अपने दूसरे सीजन ‘असुर 2’ के साथ लौट आई है। सीरीज की काफी तारीफ हो रही है और क्रिटिक्स सीरीज के 3 एपिसोड जियो सिनेमाज पर देखने के लिए उपलब्ध हैं, मगर दुर्भाग्य से यह सीरीज भी ऑनलाइन पायरेसी का शिकार बन गई है। पूरी की पूरी सीरीज अलग-अलग टोरेंट्स साइट्स पर लीक हो चुकी है।

Asur 2 online download and watch

Jio Cinemas पर तीन एपिसोड आने के बाद हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज करने का प्लान था, मगर पायरेसी के बाद इससे मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पायरेसी एक प्रमुख मुद्दा है, और कई बार इसका नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ा है।

कई बार मेकर्स और एक्टर्स ने पायरेसी को लेकर आवाज उठाई है यहां तक कि कानून भी इसे लेकर सख्त किए गए हैं, कई ऐसी साइट्स को ब्लॉक कर दिया गया है जो फिल्मों की पायरेसी करते हैं। मगर हर बार पायरेसी करने वाले कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। ‘असुर 2’ से पहले भी कई सीरीज और फिल्में पायरेसी का शिकार हुई हैं। ज्यादातर फिल्में या सीरीज रिलीज के बाद ही लीक होती हैं, मगर असुर 2 के साथ जो हुआ वो वाकई बहुत बुरा है, क्योंकि मेकर्स ने अभी सारे एपिसोड नहीं रिलीज किए थे मगर फिर भी पूरी सीरीज ऑनलाइन फ्री में देखने और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

शो के बारे में बात करते हुए अरशद वारसी ने एक बयान में कहा, “असुर मेरे लिए बहुत खास है। शो के प्रति लोगों का प्यार देखकर मैं बहुत खुश हुआ था और एक टीम के रूप में हम दूसरे सीजन की रिलीज के लिए उत्सुक थे। हम Jio Cinema पर इसके रिलीज के साथ प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। मैं आप सभी को यह देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं।”