बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। इसे लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। फैंस और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली फिल्म बन गई है। इसी बीच एक्टर की फिल्म के नए गाने ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का टीजर वीडियो जारी किया गया है। इसे उन्होंने आस्क एसआरके सेशन के दौरान जारी किया है। इस सेशन में एक्टर ने फैंस के ढेरों सवालों का जवाब दिए है। इस दौरान फैंस ने उनसे मनचाहे सवाल किए, जो अब वायरल हो रहे हैं। इसी में एक शख्स ने बीवी से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कमाल का जवाब दिया। आइए जानते हैं उन्होंने लोगों के सवालों के क्या जवाब दिए…?

बीवी से परेशान शख्स ने किया सवाल, मिला ये जवाब

AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख खान से एक ट्विटर यूजर ने पूछा,’सर बीवी के साथ प्लान किया है जवान देखने का। लेकिन हर बार वो लेट करा देती है। पठान के टाइम में भी लेट करवा दिया। कुछ टिप्स दीजिए ना जल्दी टाइम में पहुंच पाऊं जवान देखने।’ इस पर किंग खान ने जवाब दिया, ‘ओके दोस्तों…अब बीवी की समस्याओं से जुड़े सवाल नहीं। प्लीज। मुझसे मेरी नहीं संभालती तुम अपनी समस्या भी मुझ पर डाल रहे हो। सभी पत्नियां जवान देखने बिना स्ट्रैस के जाओ।’

इसके साथ ही दूसरे यूजर ने पूछा, ‘सर ट्रेलर अगर खराब हुआ तो फिल्म देखें या नहीं?’ इस पर शाहरुख ने उन्हें फटकार लगाते हुए जवाब दिया, ‘भाई लाइफ में पॉजिटिविटी रख ना…सोशल मीडिया वाला टाइप लग रहा है। नेगेटिविटी नेगेटिविटी। अच्छा सोच खुश रहेगा।’

यूजर ने पूछा अमिताभ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

वहीं, एक यूजर ने शाहरुख खान से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर सवाल किया। उसने बिग बी के साथ उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ लाइन सीनियर बच्चन के लिए।’ इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘सीनियर बच्चन के साथ काम करना कमाल रहा। उनके साथ काम करके कई सालों बाद खुशी मिली। शूटिंग से प्रेरित होकर वापस आए और आशीर्वाद दिया। आपको बता दूं कि उन्होंने मुझे दौड़ में हरा भी दिया।’ गौरतलब है कि ‘जवान’ के जरिए बिग बी और शाहरुख की जोड़ी करीब 17 साल के बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। इसी तरह से एक्टर से लोगों ने कमाल के सवाल किए और ‘जवान’ एक्टर ने शानदार जवाब दिए।