बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। वहीं अब शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ पर फोकस करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने बुधवार को X (पहले ट्विटर) पर ASKSrk सेशन रखा। जिसमें वह अपने फैंस के सवालों के जवाब देते नजर आए। इसी बीच फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने भी एक्टर को ट्वीट किया और डंकी को लेकर महत्वपूर्ण बात कही। जिस पर एक्टर ने भी रिएक्ट किया है।
राजकुमार हिरानी ने किया ट्वीट
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा “सर जी अब बाथरूम से बाहर आ जाओ। क्या कर रहे हो? ट्रेलर देखना है। #ASKSRK।” इस पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि “ओह श#%। आ रहा हूं सर…दोस्तों से बात कर रहा था!!! माफी चाहूंगा अब आप लड़कों और लड़कियों को थोड़ा जल्दी करनी होगी। नहीं तो #डंकी से निकाल देंगे!!! लड़कों और लड़कियों, अपना समय देने के लिए धन्यवाद। बहुत जल्द आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी। आप सबको प्यार। आपसे बात करने के लिए इतना कम समय है।”
डंकी को लेकर यूजर के सवाल
वहीं एक यूजर ने पूछा कि ‘डंकी’ की रिलीज डेट फिक्स है न? शाहरुख खान ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘डंकी’ फिक्स ही है, और क्या करूं माथे पे गुदवा लूं! वहीं एक यूजर ने लिखा कि “क्या जवान और पठान की तरह डंकी भी एक एक्शन फिल्म साबित होगी। इसमें भी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकते हैं।”
इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा कि “डंकी पूरी तरह से एक मजेदार और इमोशनल फिल्म है, क्योंकि ये राजू सर (राजकुमार हिरानी) की पेशकश है। हां थोड़ा एक्शन मैंने डाल दिया है, लेकिन पता नहीं वह इसे रखेंगे या नहीं क्योंकि डायरेक्टर के अलावा वह एडिटर भी हैं।”
बता दें कि फिल्म डंकी 21 दिसंबर को इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज होगी और इंडिया में 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू फीमेल लीड रोल में हैं। विक्की कौशल और धर्मेंद्र के भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे।