‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज अपने गरम मिजाज के लिए जाने जाते हैं। वो कभी भी और कहीं भी किसी से भी भिड़ने को तत्पर रहते हैं। अपने गुस्से और तेवर की वजह से ही उन्होंने रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को बीच में ही छोड़ दिया था। वहीं, ‘बिग बॉस 13’ में अगर याद हो तो आसिम का दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ झगड़ा सभी ने देखा है। ऐसे में अब एक बार फिर से वो अपनी इसी बेबाकी और तेवर की वजह से हेडलाइन्स में हैं। उन्होंने टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बवाल ही खड़ा हो गया है। रुबीना भी एक पल के लिए दबी नहीं और उन्होंने भी अपने तेवर दिखाए।

दरअसल, इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शो ‘बैटलग्राउंड’ बवाल काटे हुए है। इसमें रुबीना दिलैक, आसिम रियाज, अभिषेक मल्हान, रजत दलाल और शिखर धवन नजर आ रहे हैं। वो कंटेस्टेंट्स के साथ गेम्स खेलते दिख रहे हैं। शो में कुछ ना कुछ विवाद होता रहता है। इसी बीच अब आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच देखने के लिए मिला। इस शो से विवाद की छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आसिम रियाज ने रुबीना पर कसा तंज

इस वीडियो क्लिप में आसिम को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘ये कोई सीरियल नहीं है।’ इस पर रुबीना का गुस्सा दोगुना हो जाता है और वो कहती हैं, ‘आसिम वहां मत जाओ।’ इसके बाद शो को होस्ट कर रहे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, आसिम को समझाते हैं और कहते हैं, ‘आपने रुबीना से जो कहा वो ठीक नहीं था। मैं चाहता हूं आप रुबीना को सॉरी बोलें क्योंकि जो भी आपने कहा वो कूल नहीं था।’ फिर आसिम भी इसे क्लीयर करते हैं कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वो गुस्से में कहा था।

क्रिकेटर शिखर धवन ने मंगवाई माफी

अंत में शिखर धवन के कहने पर आसिम, रुबीना से माफी मांगते हैं और कहते हैं, ‘उन्होंने जो कहा वो गुस्से में कहा था। उनका कहने का ऐसा मतलब नहीं था।’ फिर इस पर टीवी एक्ट्रेस भी शांति से जवाब देती हैं और कहती हैं, ‘कोई बात नहीं। मैं समझ सकती हूं।’ हालांकि, आसिम को अपने इस तेवर और रुबीना पर तंज कसने की वजह से सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना भी करना पड़ा।

DDLJ की इस एक्ट्रेस को पहचानते हैं? सरोज खान के साथ काम कर सहम गई थीं अभिनेत्री, ‘शांति’ बन घर-घर में हुई थीं फेमस