shraddha kapoor On Siraj: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का नाम एशिया कप 2023 के बाद से चारों तरफ छाया हुआ है। हर कोई उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों से लेकर सेलेब्स तक उनके फैंस हो गए हैं। लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उनसे थोड़ा खफा दिखीं हैं। एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटका दिए। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की टीम को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो इंडिया से इतनी बुरी तरह से हारेंगे। महज 50 रनों में ही भारत ने श्रीलंका की टीम को ऑलआउट कर दिया था।

भारत की इस जीत से हर कोई बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स की खूब तारीफें बटोर रहे हैं। ऐसे में ढाई घंटे चले इस मैच में सारी लाइमलाइट मोहम्मद सिराज लूट ले गए। बॉलीवुड की कई हसीनाएं उनसे काफी इंप्रेस हुई हैं। वहीं, श्रद्धा कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके नाराजगी जाहिर की है। उनकी वजह से एक्ट्रेस का संड खराब हो गया। दरअसल, माजरा कुछ ऐसा है कि सिराज ने फटाफटा श्रीलंका के 7 विकेट चटका दिए और टीम इंडिया ने उन्हें 50 रनों में ही सिमेट दिया और भारत को इस मैच में 51 रन का लक्ष्य मिला। अब मैच ढाई घंटे में ही खत्म हो गया।

श्रद्धा कपूर ने शेयर की पोस्ट

फाइनल खत्म होने के बाद श्रद्धा कपूर ने सिराज से नाराजगी भी जताई और वो इंप्रेंस भी दिखी हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें?’ एक्ट्रेस का प्लान इस एशिया कप को देर तक देखने का था, लेकिन लक्ष्य कम होने की वजह से और सिराज की धमाकेदार परफॉर्मेंस की वजह से मैच कम समय ही देखने के लिए मिल पाया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सिराज को लेकर पोस्ट शेयर की है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सिराज की परफॉर्मेंस को लेकर पोस्ट शेयर किया है। वो भी उनकी परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हुई हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘क्या बात है मियां मैजिक।’

बहरहाल, अगर इसके अलावा श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने रणबीर कपूर के साथ लीड रोल प्ले किया था। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके साथ आने वाली फिल्मों में उनके पास ‘स्त्री-2’ है, जिसका निर्माण अमर कौशिक कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल अगस्त, 2024 में रिलीज किया जाएगा।