लव जिहाद के मुद्दे को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक इस मुद्दे पर लगातार बयान दे रहे हैं। ताजा ट्वीट आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पत्रकार आशुतोष का आया है। आशुतोष ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘गिद्धों को लव जिहाद का नया मुद्दा मिल गया है।’ आशुतोष के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।
प्रदीप गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा है, ‘भाजपा नेताओं मुख़्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज़ हुसैन दोनों की धर्मपत्नी हिंदू हैं। इसके ऊपर भक्त कुछ रोशनी डालेंगे क्या?’ रामलाल चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘काश! आशुतोष जी, तुम उन माता-पिता का दर्द समझ सकते जिनकी बेटियों को लव जिहादी धोखे में रख कर ले गए। आप ऐसी घटनाओं का पूरे भारत में सर्वे क्यों नहीं करते? ऐसे मां-बाप से क्यों नहीं मिलते जिनकी बेटी को बालिग होने से पहले लव जिहादी लेकर चले गए और वर्षों तक कहां छुपा कर रखा।’
पवन द्विवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘ये मुद्दा नहीं हकीकत है जिसपर आज तक पर्दा डाला गया। शर्म कर थोड़ी, ना जाने कितनी लड़कियों की जिंदगी उजाड़ी जिहादियों ने। हर बात पर गिद्ध मत बना कर।’ मोहम्मद असगर अली नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘हां तो इन्हीं मुद्दों में सबको भहलाया जा रहा हैं ताकि कोई बेरोजगारी, महंगाई और जो गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन बेच रहे हैं उस पर कोई सवाल ना उठाए। मुद्दे वाली बात से लोगों को ध्यान हटाने में इन लोगों ने पीएचडी कर रखा है।’
गिद्धों को लव जिहाद नाम का नया मुद्दा मिल गया है ।
— ashutosh (@ashutosh83B) November 20, 2020
दीपेंद्र पदम वरैया नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘गिद्धों के समर्थक, गिद्धों की दृष्टि से मत देख, मानवता की दृष्टि से देख। अपने हमराहियों की चिंता मत कर, दर्द समझते हैं हम तेरा पर अपने खुदा से डर। षड्यंत्र की कमर तोड़ आएंगे गद्दारों के सर फोड़ेंगे।’
विभूति सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है,’फरीदाबाद के पीड़िता के परिवार से जा कर पूछिए। आपको गिद्ध की तरह ना उड़ा दे तो बताना। वैसे बिहार की जीत के सदमों से अभी तक नहीं उभर पाए हैं गुप्ता जी.?’ आशुतोष से पहले एक्टर कमाल खान भी लव जिहाद के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साध चुके हैं।