टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत की हार पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी रिएक्शन दिया है। टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाक से मैच हारने का ठीकरा सरकार पर फोड़ रहे हैं।
वायरल वीडियो में मोदी सरकार को घेरते हुए राकेश टिकैत कहते हुए नजर आ रहे हैं– ‘मैच मैंने नहीं देखा, लेकिन गांव के लोगों ने बताया कि मैच सरकार ने हराया है। भारत सरकार ने…मोदी सरकार ने मैच को हराया। ताकि हिंदू-मुस्लिम कॉन्ट्रोवर्सी पैदा हो। ये वोट बटोरने का एक तरीका है। उनकी तरफ से मैच हारें, चाहे देश के खिलाड़ियों की बेइज्जती हो।’
वीडियो में राकेश टिकैत से पूछा जाता है- ये कौन से गांव के लोग हैं जो ऐसा कह रहे हैं? इस पर राकेश टिकैत जवाब देते हैं- ये सारे गांव के लोग ही हैं…पूछलो किसी से भी। आप किसी भी गांव के लोगों से पूछ लो।’ इस पर रिपोर्टर कहते हैं- यानी आप कह रहे हैं कि इस मैच में सरकार का दखल था? जवाब में राकेश टिकैत कहते हैं- हारने से अगर वोट मिलेंगे तो मैच हरा दिया।
टिकैत के इस बयान की फिल्ममेकर अशोक पंडित ने खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने ट्वीट किया,- ‘प्रख्यात क्रिकेट विशेषज्ञ का एक्सपर्ट कमेंट भी आ गया…अरे भाई कोई है जो इस बंदे का इलाज कर दे?’ पंडित के अलावा तमाम यूजर्स भी टिकैत के बयान पर कमेंट कर रहे हैं।
अमित कुमार नाम के शख्स ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘अब जा के शांति मिली है, दो दिन से लग रहा था कि जीवन में कुछ मिसिंग है। इनके ज्ञान के प्रकाश से महाठगबंधन की हर पार्टी प्रकाशित होती है। ईश्वर से और यूपी वालों से प्रार्थना है कि महाराज को 2022 में पूर्ण बहुमत दें। तब ही इनका बक्कल उतर पाएगा और बुल्डोजर चल पाएगा ।’
अभय ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा- ‘सही है यार, क्या बंदा है ये? इसको दीन-दुनिया का पता भी है कुछ क्या? एक दिन बोल रहा था कि Center और State Govt. एक ही तो होती हैं। दुनिया को मूर्ख समझते हैं ये लोग। भुजाराज नाम के यूजर बोले- ‘टिकैत साहेब ने कमाल कर दिया। ऐसे ही एक देश को 10 महीने से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। उसके लिए टिकैत जैसा काबिल बनना पड़ता है।’
