Ashoke Pandit, Swara Bhaskar: कंगना रनौत ने ‘नेपोटिज्म’ के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई है। कंगना ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव को लेकर कई सेलेब्स के नाम खुलकर लिए हैं। वहीं तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को ‘बी ग्रेड’ एक्ट्रेस कहा। हालांकि स्वरा भास्कर औऱ तापसी पन्नू ने भी कंगना को बदले में जवाब दिया। स्वरा भास्कर ने जब कंगना को दो टूक जवाब दिया तो बदले में फिल्ममेकर अशोक पंडित सामने आए और स्वरा पर तंज कस दिया।
उन्होंने स्वरा को कहा कि वह अर्बन नक्सल्स और नेतागिरी के चक्कर में पिस गई हैं। अशोक पंडित ने स्वरा के उस पोस्ट पर कमेंट किया था जिसमें स्वरा ने कंगना को जवाब दिया था। अशोक ने लिखा- ‘आप तो अर्बन नक्सल्स और नेतागीरी के चक्कर में पिस गईं ! नेपोटिज्म से आपका कोई लेना देना नहीं है !‘ बता दें, स्वरा ने कहा था- ‘Nepotism के गेहूं के चक्कर में हम needy outsiders और B grade actresses भी पिस जाते हैं।’ स्वरा को दिए जवाब के बाद अशोक पंडित पर कमेंट आने लगे।
तो कुछ यूजर्स ने स्वरा भास्कर को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। मनीष राजपूत नाम के एक शख्स ने लिखा- ‘और आप पंडित जी मोदी के चक्कर में बिक गए पूरी तरह से।’ तो वहीं अविनाश नाम के एक शख्स ने मनीष नाम के यूजर को जवाब देते हुए लिखा- और तुम्हारी जिंदगी चमचागिरी में निकल गई।’
स्वरा भास्कर को हर जगह पंचायत रहती है छाहे फिर उस विषय की जानकारी हो या नहीं! में तो इसकी कोई भी फ़िल्म पूरी ज़िंदगी में ना देखू! सबसे घटिया अभिनेत्री!!
— Hanuman Sharma (@hanumansharma93) July 19, 2020
हनुमान शर्मा नाम के यूजर ने कहा- ‘स्वरा भास्कर की हर जगह पंचायत चलती रहती है। चाहे फिर उस विषय की जानकारी हो या नहीं! मैं तो इसकी कोई भी फ़िल्म ज़िंदगी में ना देखूं! सबसे घटिया अभिनेत्री!!’ तो एक बोला- ‘आप तो वैसे ही काम के लायक नहीं थे। आपने सोचा यहां नहीं तो राजनीति ही सही, सत्ता के सामने नतमस्तक रहे तो शायद कुछ मिले सहारा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आप सभी ने भी कंगना रनौत का इंटरव्यू देखा होगा! क्या धाकड़ इंटरव्यू था। इस ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म माफियाओं की धज्जियां उड़ा दी! महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर किसी को नहीं बख्शा! लेकिन इससे अनुराग, स्वरा, तापसी जैसे चाटुकारों के पेट में मरोड़ उठ रहे है।’
इससे पहले कंगना ने कहा था- “मुझे बॉलीवुड में रहने में घाटा ही है। क्योंकि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है, लेकिन हम करण जौहर से प्यार करते हैं। अगर आप करण जौहर से प्यार करती हैं तो फिर आप दोनों बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हो। दोनों बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपकी पूरी मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।”