कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने 24 मार्च को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि भारतीय जनता पार्टी गली-गली में एक पिक्चर (द कश्मीर फाइल्स) के पोस्टर लगा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था।
केजरीवाल ने कहा था, ”ये लोग (बीजेपी) कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को फ्री करो…अरे यू-ट्यूब पर डाल दो, फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो।” इसी दरम्यान उन्होंने हंसते हुए द कश्मीर फाइल्स को झूठी पिक्चर करार दिया था। अब केजरीवाल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उनका वीडियो साझा करते हुए पलटवार किया है।
उन्होंने लिखा,” सात लाख कश्मीरी हिंदुओं की हाय और बद्दुआ से डरो! जिस-जिस ने हमारी त्रासदी और नरसंहार का मजाक उड़ाया है वो कहीं का नहीं रहा और उसकी जिंदगी तबाह हो गई है। हम जानते हैं कि कश्मीर फाइल्स ने आपके मित्रों की पोल खोल कर उनको सड़क पर ला कर मारा है।”
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए। सिद्धार्थ गौतम ने लिखा, ”बेशर्म आदमी है सर, कोई फर्क नहीं पड़ता।” फोगाट ने लिखा, ”झूठी फिल्म बताकर कश्मीरी हिंदुओं की हत्या का मजाक बना दिया। बेशर्मी की हद होती है।”
नेहा श्रीवास्तव ने लिखा,”आज तो “नफरत” शब्द भी छोटा पड़ गया इनके लिए। कश्मीरी पंडितों के दर्द का दांत निपोर कर मखौल उड़ाया है। एक ही बात कहना है इस आत्ममुग्ध आदमी से….”भगवान से डरो”।
लेखिका शेफाली वैद्य ने भी केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”यह आदमी कितना गिरा है! कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर हंस रहा है।” निशांत आजाद ने अरविंद केजरीवाल के कई पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट साझा किये। उन्होंने लिखा, ”फिल्मों का रिव्यू लिखने वाले अरविंद केजरीवाल जी को The Kashmir Files से इतनी दिक्कत हो गई कि बिना देखे ही बौखला गए हैं। अरे महाराज देख तो लीजिए एक बार।”
वरिष्ठ पत्रकार कंचन गुप्ता ने केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”AAP के हिंदू विधायक हूटिंग करते और हंसते हैं और अपने डेस्क को थपथपाते हैं। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कश्मीर फाइल्स एक “झूठी फिल्म” है, जिसका अर्थ है कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार कभी हुआ ही नहीं था।”
