समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया इस वक्त विवादों में हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसके कारण वो मुसीबत में फंस चुके हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है साथ ही हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। अब फिल्म निर्माता और सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित का रिएक्शन इस मामले में सामने आया है।

अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “रणवीर इलाहाबादिया अश्लील मजाक विवाद पर प्रतिक्रिया। लगभग एक दशक पहले रोस्टिंग के नाम पर ‘ऑल इंडिया #$%@$-नॉकआउट’ नाम का एक शो हुआ था और उसका टेस्ट बहुत खराब था। इससे न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि चुटकुलों का स्तर भी एकदम घटिया था। ये एक नया निचला स्तर था जब इस शो को व्यापक रूप से स्वीकार किया गया और मुझे इस अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ट्रोल किया गया। आज जब कोई इलाहबादिया ऐसा करता है तो पूरा समाज इस कृत्य की निंदा करने के लिए उठ खड़ा होता है। एक दशक से पहले और एक दशक बाद के पाखंड ने मुझे इस विवाद पर प्रतिक्रिया करने के लिए मजबूर किया है।”

वीडियो में अशोक पंडित कह रहे हैं कि जब लगभग एक दशक पहले वो शो आया था, जिसमें बड़े-बड़े स्टार्स ने भी हिस्सा लिया था, तब उन्होंने एक आम इंसान की तरह सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर उस तरह की अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठाना उनका कर्तव्य था। अशोक पंडित ने कहा, “मुझे लगा था कि ये अश्लील है। मुझे लगा कि हमारा देश इस चीज के लिए तैयार नहीं है। जिस तरह लोग उस शो में परफॉर्मेंस पर हंस रहे थे उस तरह के जोक पर हंस रहे थे, मुझे बहुत अजीब लगा। मेरे शोर मचाने का बहुत गलत मतलब निकाला गया और मुझे टार्गेट किया गया।”

अशोक पंडित ने कहा कि अब लोग इलाहाबादिया की टिप्पणी की निंदा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने तब भी निंदा की थी और आज भी निंदा कर रहे हैं। फ्रीडम ऑफ स्पीच (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) के नाम पर ये अशलीलता स्वीकार्य नहीं है। मुझे लेक्चर दिया गया कि मैं दखियानूसी सोच किस्म का आदमी हूं, मुझे फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब समझ में नहीं आता। मैं वीडियो इसलिए बना रहा हूं, मुझे हैरानगी इस बात की होती है, जिन-जिन लोगों ने मुझपर उस वक्त आरोप लगाए थे, मेरी धज्जियां उड़ा दी थी, मुझे कटघरे में खड़ा कर दिया थामेरे उस वक्त की भाषा आज कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि रज़ा मुराद ने भी रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने समय रैना और इलाहाबादिया की कॉमेडी को सस्ती और ओछी बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…