बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में आए दिन अशोक पंडित किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते रहते है। हाल ही में फिल्म डायरेक्टर ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के एक पोस्ट पर रिएक्ट किया। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट पर भगवान गौतम बुद्ध का उपदेश शेयर किया। अपने पोस्ट पर उन्होंने लिखा -‘सबसे अंधेरी रात अज्ञानता।’
राहुल गांधी के इसी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अशोक पंडित ने ताना मारते हुए कहा- ‘यही तो सारा देश आपको समझा समझा कर थक गया है !’ अशोक पंडित के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। अशोक पंडित ने एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था- भाई हम भी तो यही कह रहे हैं, जो यह फ़्रेंच प्रेसिडेंट कह रहे हैं ! शायद इस अंगेज़ की बात हमारे देश के नक्सलियों को समझ में आ जाए !
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा- अर्बन नक्सली, टुकड़े टुकड़े गैंग, फ़्रॉड पत्रकार परेशान हैं यह सोचकर की मोदी जी ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं! पता नहीं अब क्या आने वाला है! मोदी जी की खामोशी भी उतनी असरदार है जितनी की उनकी आवाज़ !
राहुल गांधी वाले पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए विवेक श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा- क्यों की अज्ञानता है इसलिए नही सुनते। सेक्युलर देसी नाम के यूजर ने लिखा- थोड़ी एनर्जी मोदी और शाह पर भी खर्च कीजिए। आखिरकार वह देश को बर्बाद कर रहे हैं। एक यूजर ने मस्ती में लिखा-राहुल गांधी को पीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए।
यही तो सारा देश आपको समझा समझा कर थक गया है ! https://t.co/7wTpG1xskB
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 26, 2021
आलोक नाम के यूजर ने लिखा- साल 2014 के बाद इनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया। धर्मेंद्र नाम के यूजर ने लिखा- आप आजमाते हो क्या देश के लोगों को ऐसा कहकर कि कितने लोग अभी भी मोदी भक्त हैं? आगामी चुनाव के लिए? तो एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- यही बात अगर समझ जाएं तो नेता ना बन जायेगा।
आशीष चतुर्वेदी नाम के शख्स ने कहा- बताइए अज्ञानता की बात कौन कर रहा है! सनातनी नाम के अकाउंट से कमेंट आया- वाह पहली बार देखा, एक अज्ञानी ख़ुद अज्ञानी का पोस्ट कर रहा है। तो किसी ने कहा- राहुल बाबा सही है देर से समझे लेकिन दुरुस्त समझे।
संजय नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी के समर्थन में लिखा- देखो भाई, देशहित में मोदी सरकार कोई भी फैसला ले, हम मोदी जी के साथ हैं, जब टिकटॉक बैन हुआ था तब भी साथ थे और ट्विटर, फेसबुक बंद होगा तब भी साथ हैं। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा-यूपी चुनाव की तैयारी में बिजी हैं मोदी जी इसीलिए दो दिन से ट्वीट नहीं आया।