Ashoke Pandit: फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन किसी न किसी ट्वीट के जरिए वह चर्चा में बने रहते हैं। इस बार बीजेपी के एक लीडर के सवाल का जवाब देने को लेकर अशोक पंडित चर्चा में हैं। BJP लीडर तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पूछा कि ‘कश्मीर समस्या, पंजाब आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद, LTTE ये सब किस गद्दार परिवार की देन है?’ अब इस सवाल पर तीखा जवाब देते हुए अशोक पंडित ने भी रिप्लाई कर दिया। उन्होंने इस दौरान अपने जवाब में -‘नेहरु परिवार !’ का नाम लिया।

बीजेपी लीडर के इस सवाल को कई यूजर्स के रिएक्शन औऱ जवाब भी मिले। एक ने कहा- ‘बग्गा जी जब आपने पूछा- ये समस्याएं किस परिवार की देन है! जब सवाल में “परिवार” आ गया तो फिर सवाल में ही जवाब है! तो जवाब है देखो- 70 साल घोटाला परिवार।’ एक ने कहा- ‘एक ही नारा एक ही नाम कांग्रेस परिवार नेहरू जिम्मेदार।’ तो कोई बोला- ‘नर हो चाहे नार कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार। ये उचित एवं शोभनीय लगता है।’ एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा- ‘PM के जितने मर्जी कार्टून बना लीजिए, PM के तो लाखों कार्टून बनाये जा सकते हैं, परंतु एक कार्टून को PM नहीं बनाया जा सकता।’

इधर अशोक पंडित के जवाब पर भी कई लोग जवाब देते दिखे। एक ने कहा- ‘भक्त अंधे हैं, ठीक है। मगर नेहरू खानदान की चप्पल चाटने वालों जरा आजादी की ‘किताब के पन्ने पलटकर देखो, पता चलेगा वो खानदान कितनी शरीफ है। साथ साथ में माननीय आंबेडकर जी की लिखी हुई किताबें भी पढ़ो । तब सर पिटोगे।’

एक अन्य यूजर ने पूछा- ‘आज़ादी नेहरू ने दिलवाई थी तो शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, मंगल पाण्डेय कौन लोग थे..।’ तो एक ने कहा- ‘देश की हर समस्या के लिए कौन मुर्ख किसी एक परिवार को ज़िम्मेदार ठहराता है?। हां , अगर आपकी पार्टी के हिसाब से चलते तो अभी भी अंग्रेज़ों की ग़ुलामी करते। फिर ये तकलीफें हमारी थोड़े ही होतीं….अंग्रेज़ों की होतीं! ‘

https://twitter.com/ashokepandit/status/1275496752813166594?s=19