Ashoke Pandit, Anurag Kashyap: फिल्ममेकर अशोक पंडित आए दिन सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए चर्चा में रहते हैं। वहीं अनुराग कश्यप भी समसामयिक मुद्दों पर खुलकर लिखने के लिए जाने जाते हैैं। कई बार अशोक पंडित और अनुराग कश्यप का आमना सामना भी हो जाता है। ताजा मामले में अपनी एक पोस्ट में अशोक पंडित ने अनुराग कश्यप को शराबी और गंजेड़ी कह दिया। इस ट्वीट को देख कर अनुराग कश्यप पंडित पर भड़क गए औऱ उन्हें गीदड़ कहने लगे।
अशोक ने अपने पोस्ट में लिखा -‘साल 2006 में जावेद अख्तर ने अनुराग कश्यप को FTTI के फंक्शन में असंगत किस्म का फिल्म मेकर कहा था। इसकी शुरुआत # ब्लेकफ्राइड के साथ हुई, जहां प्रोड्यूसर्स को बर्बाद किया गया।’ बदले में जवाब देते हुए अनुराग ने अशोक को कहा- ‘कितने बेचारे हो तुम अशोक पंडित। तरस आता है। तुमको तो भाजपा हाई कमान भी वही समझता है जो हम समझते हैं। सुना अब तो शीशा भी नहीं रहा आपके घर में शक्ल देखने के लिए। पढ़ो भक्तों पोंगा पंडित का यह thread और बजाओ थाली।’
कितने बेचारे हो @ashokepandit । तरस आता है । तुम को तो भाजपा हाई कमान भी वही समझता है जो हम समझते हैं । सुना अब तो शीशा भी नहीं रहा आप के घर में शक्ल देखने के लिए । पढ़ो भक्तों पोंगा पंडित का यह thread और बजाओ थाली । https://t.co/gGlDnKz7tt
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 21, 2020
अशोक ने अनुराग को दोबारा जवाब दिया। उन्होंने कहा- ‘शेरों को शीशों की ज़रूरत नहीं पड़ती! शीशों की ज़रूरत तेरे जैसे नक़ाब पोशों को पड़ती है, जो हर रोज़ नया नक़ाब पहनता है – कभी #UrbanNaxal, कभी #TukdeTukdeGang, कभी #ShaheenBagh, कभी #शराबी, तो कभी #गंजेडी!‘ अशोक के ट्वीट का फिर अनुराग कश्यप ने जवाब देते हुए कहा- ‘वो शेर भी क्या शेर,जिसे सबको बताना पड़े कि वो शेर है …जनाब बाहर बारिश में मत जाना, पता नहीं सब धुल जाए और गीदड़ निकल आए। बाक़ी आपको अभी भी हाई कमान च ….. ही समझता है। जिस दिन उन्होंने बताया आपके बारे में कि भाजपा के बड़े लोगों की क्या राय है, बहुत हंसा। तरस आता है आप पे,बेचारे।’
ऐसे में अशोक पंडित ने फिर से ट्वीट कर अनुराग कश्यप को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा- ‘शेर और गीदड़ में अंतर समझने के लिए बारिश की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि तेरे चेहरे पर साफ़ लिखा है! नक्सलियों के हाई कमान किसी Italian की तरह मेरा कोई हाई कमान नहीं है, क्योंकि मेरा हाई कमान मेरा ईश्वर है। १० बजे के बाद मैं तेरे tweet का जवाब नहीं दूंगा, कारण सबको पता है।’