संसद में हंगामा करने, पोस्टर दिखाने के बाद कांग्रेस के कई सांसदों को निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के सांसद संसद भवन के एंट्री गेट पर प्रदर्शन करते नजर आये। जहां वह राष्ट्रीय गीत गाते दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान चारों सांसद बैठे दिखाई दिए। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद एक गलती कर दी जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गये। 

अशोक पंडित ने किया ट्वीट, कर बैठे गलती!

अशोक पंडित ने कांग्रेस सांसदों का वीडियो शेयर कर लिखा, “अरे कोंग्रेस्सियों वन्दे मातरम गाने की भी तमीज़ नहीं हैं आप लोगों को ! वन्दे मस्तराम बैठ के नहीं बल्कि खड़े खड़े हो कर गाया जाता है ! कब अक्ल आएगी ?” इस ट्वीट में अशोक पंडित ने कांग्रेस और वन्देमातरम् गलत लिखा, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

धीरज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जन गण मन और वंदे मातरम का फर्क पता कर लीजिए महोदय पहले।’ दीपेंद्र नाम के यूजर ने लिखा ‘पंडित जी मस्तराम नहीं होता बल्कि मातरम् होते है, कृपया इसे सुधारें।’ राजा सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेसियों को वंदे मातरम गान का कोई सम्मान कभी नहीं रहा है। आज इसको तो अपना काला कारनामा छुपाने के लिए गाना पड़ रहा है। इसलिए इसको कैसे गाना है ,इसकी कोई तमीज नहीं है।’

अरविंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हद है नौटंकी की भी, कम से कम राष्ट्र को तो सम्मान देना सीखिये?’ विकास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिनको खुद वन्दे मातरम् लिखने की तमीज नहीं है वो दूसरो को तमीज सिखा रहे है, कब अक्ल आएगी?’ शिवा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले अपनी लेखनी सुधार लीजिए, मस्तराम नहीं मातरम होता है।’

बता दें कि सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी के लिए राज्यसभा के 19 सांसदों (MP Suspended) को निलंबित किया गया है। सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा, “सांसदों को निलंबित करने का फैसला भारी मन से लिया गया, वे लगातार चेयरमैन की अपील की अनदेखी कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि सदन ने निर्णय लिया कि जो सदस्य कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, उनको सस्पेंड किया जाए।