पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जमकर राजनीति हो रही है। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है। अब यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धू की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई। कहा जा रहा है कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तिहाड़ के जेलर पर कार्रवाई की मांग की है।

अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपराधी लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है, वो न केवल सिद्धू मुसेवाला की हत्या करवाता है बल्कि अपने जुर्म की दास्तान को फेसबुक पर लिखता भी है तो क्या उस जेलर पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, जिसकी जेल से फ़ोन चल रहें है? सोशल मीडिया चल रहा है, क्या वहां जैमर नहीं लगने चाहिए?’ सोशल मीडिया पर किए गये अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

नानक चंद अग्रवाल ने लिखा कि ‘इतना सच लिखने की हिम्मत कहां से जुटाई और अमित शाह & मोदी जी को टैग भी कर किया, क्योंकि जेल की सुरक्षा भी गृह मंत्रालय के अधीन है। ट्वीट डिलीट मत करना।’ सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गृह मंत्री मैच देखने के बाद घर आए होंगे, थक गए होंगे, उनको आराम करने दो। इतना भी समझ नहीं आता देशद्रोही।’ सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जैमर लगाएगा कौन? किसी के पास इतना फालतू समय नहीं है। सबको मजे लेने से फुरसत ही नहीं है।’

दिनेश सिंह परिहार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये जेल है या अपराधियों, आतंकियों का फार्म हाउस है। जहां ये सब हो रहा है। फ़ोन चलाने की सुविधा उपलब्ध है, जेल से साजिश रची जा रही है, ये कैसा जेल है? ये क्या मजाक है?’ दीपक गौड़ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही तो दिक्कत है जहां कानून लचर होता है, वही गुंडे अपना काम कर जाते हैं। जिस दिन पूरे देश का कानून सख्त हो जाएगा किसी की हिम्मत नहीं होगी।’

बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी, इसके बाद पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर भी ले सकती है। लॉरेंस तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है, जहां से उस पर साजिश रचने का आरोप लग रहा है। सिद्धू मूसेवाला पर लगभग 30 गोलियां दागी गईं थी, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।