अमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) की अपकमिंग रियलिटी सीरीज ‘राइज एंड फॉल’ आज यानी 6 सितंबर को शुरू हो रही है। इस स्टार-स्टडेड लाइन-अप में एक लोकप्रिय नाम जोड़ दिया गया है, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी इसमें नजर आने वाले है। अनस्क्रिप्टेड फ़ॉर्मेट में उनके आने से शो का रोमांच और ड्रामा और भी बढ़ जाने की उम्मीद है।

शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें पवन सिंह को पूरी टशन में शो के लिए रेडी होते हुए दिखाया गया। शो का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए, सिंह ने कहा, “मेरा सफर हमेशा से ही अपने संगीत और व्यक्तित्व के ज़रिए लोगों से जुड़ने का रहा है, और ‘राइज एंड फॉल’ मुझे इसे एक नए अंदाज में करने का मौका देता है। मैं पूरी ऊर्जा, पूरे जोश और पूरे दिल से आ रहा हूं। ये शो मुश्किलों का सामना करने के बारे में है, और मैं ये दिखाने आया हूं कि अगर आपको खुद पर विश्वास है, तो आपको कोई नहीं रोक सकता।”

आदित्य नारायण भी होंगे हिस्सा

पवन सिंह के साथ-साथ सिंगर और होस्ट आदित्य भी इस शो का हिस्सा होंगे और इसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी पर्दे और मंच पर लोगों का मनोरंजन करते हुए बिताई है, लेकिन ‘राइज एंड फॉल’ एक अलग ही अनुभव है। यहां कोई स्क्रिप्ट नहीं है, कोई रिहर्सल नहीं है, बस हकीकत है। सूट पहनकर इस लग्जरी की दुनिया में कदम रखना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन मुझे पता है कि पल भर में ही स्थिति बदल सकती है। मैं यहां आनंद लेने, मुकाबला करने और शायद कुछ लोगों को हैरान करने के लिए आया हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘जमीन धोखा नहीं देती’, दो-चार नहीं बल्कि 99 घरों के मालिक हैं मीका सिंह, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 VS The Bengal Files: ‘बाघी 4’ के सामने फीकी पड़ी ‘द बंगाल फाइल्स’, जानें बॉक्स ऑफिस पर किसने की कितनी कमाई?

अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में 16 सेलिब्रिटीज हिस्सा लेने वाले हैं और रहने के लिए दो हिस्से बने हैं। आधे घरवाले पेंटहाउस में आराम से रहेंगे और आधे वर्कर बनकर बेसमेंट में रहेंगे। बेसमेंट में रह रहे प्रतियोगियों को पेंटहाउस में रह रहे कंटेस्टेंट्स को हराकर उनकी जगह लेनी होगी। पवन सिंह, आदित्य नारायण के अलावा धनश्री वर्मा, कुब्रा सैत और कीकू शारदा भी शो का हिस्सा होने वाले हैं।