बॉलीवुड और साउथ एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) अपनी एक्टिंग के लिए और खलनायिकी के लिए जाने जाते हैं। वो 90 के दशक के उन खतरनाक विलेन में शुमार हैं, जो अपने किरदार से स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ देते थे। अब पिछले दिन से ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने 60 साल की उम्र में पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी रचा ली है। एक्टर ने रुपाली बरुआ संग कोर्ट मैरिज की है। उनकी शादी के बाद अब पहली वाइफ राजोशी बरुआ ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द साझा किया है।

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी को पीलू विद्यार्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस शादी से दोनों के बेटा भी है। पीलू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘सही इंसान आपसे ये सवाल नहीं करेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं? ये कभी वो नहीं करेगा, जिसके बारे में वो जानता होगा कि आपको इससे तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’

इंस्टाग्राम पोस्ट।

आशीर्वाद की कामना की

राजोशी (पीलू) ने आगे लिखा कि ‘हो सकता है कि ज्यादा सोचना और शक करना आपके दिमाग से निकल गया हो। क्लैरिटी ने कंफ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धैर्य आपके जीवन को खुशियों से भर दे। आप काफी समय से मजबूत खड़े हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्यों आप इसके हकदार हैं।’ एक्टर की फर्स्ट वाइफ ने बैक टू बैक तीन पोस्ट शेयर कर अपनी बात कही।

60 की उम्र में आशीष को हुआ प्यार

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी 60 साल के हैं और उन्हें इस उम्र में प्यार हो गया है। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस शादी की वजह से लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं और उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। इस बीच अब एक्टर का कहना है कि ‘उनके जीवन के इस पड़ाव पर रूपाली से शादी करना एक असाधारण सा एहसास है।’ दोनों ने बीते दिन सुबह कोर्ट में शादी की और बाद में शाम को गेट-टुगेदर किया।