आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी को लेकर इस वक्त इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। लोग उनकी पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी और उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। आशीष ने एक वीडियो के जरिए इन सब सवालों का जवाब दिया है। वहीं दूसरी तरफ राजोशी का भी इसपर बयान सामने आया है। राजोशी का कहना है कि दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग किए थे और दोनों का 22 साल का रिश्ता काफी खूबसूरत रहा है।
2 साल पहले हो गए थे अलग
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राजोशी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। राजोशी ने बताया कि वह और आशीष साल 2021 में ही एक-दूसरे से अलग हो गए थे और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं। पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने तलाक की अर्जी लगाई थी और वह अब अच्छे दोस्त की तरह रहते हैं।
हमने किसी को नहीं बताया
राजोशी ने कहा कि उन्होंने अपने तलाक के बारे में किसी को नहीं बताया था। वह मीडिया और पीआर या किसी से भी इस बारे में नहीं बताना चाहते थे। वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आशीष के साथ बिताए 22 साल उनके जीवन का सबसे अच्छा समय था। राजोशी ने कहा,”अगर आप उन्हें भी पूछेंगे तो वह भी शायद ये ही बात बोलें।”
राजोशी ने कहा,”वह बहुत ही बेहतरीन पार्टनर रहे हैं और हमने साथ में सालों तक बहुत सी यात्रा की। हम दोनों के बहुत सी पसंद मिलती थी। जाहिर है, हम लोगों के पास अलग-अलग विकल्प भी हैं, लेकिन हमारे बीच कभी टकराव नहीं हुआ, क्योंकि हम वैसे काफी एक से हैं। हम अभी भी वही हैं। हमारा बेटा, हमारा एक सुंदर बेटा है।”
बेटे के बारे में बात करते हुए राजोशी ने कहा कि आशीष ने उसे बड़ा करने में पूरा योगदान दिया है। वह उसके दोस्त और गाइड हैं। लोग कहते हैं कि मां ही बच्चे के लिए सब करती हैं, सोसायटी ऐसा ही सोचती है। लेकिन पिता का भी इसमें अहम किरदार होता है।
आशीष विद्यार्थी ने भी कही ये बात
आशीष विद्यार्थी ने भी एक वीडियो के जरिए फैंस को पहली पत्नी और दूसरी शादी को लेकर विस्तार में बताया। उन्होंने कहा कि दोनों ने साथ में 22 साल बिताए, जो बेहद खास थे। लेकिन आने वाले समय में वह भविष्य साथ नहीं देखते थे, इसलिए दोनों ने अपने अलग-अलग रास्ते चुनना सही समझा।