Ashish Vidyarthi Marriage: हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। इस खबर को लेकर वह इस वक्त काफी चर्चा में हैं। ये एक्टर की दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी हैं और उनकी दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आशीष ने इस शादी से जुड़ी को जानकारी अब तक शेयर नहीं की है, लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। तमाम लोगों ने उन्हें शादी की बधाई दी है तो तमाम लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ये दोनों किया है।

केआरके ने याद दिलाई उम्र

केआरके ने आशीष को शादी की बधाई भी दी है और साथ ही उन्हें ट्रोल किया है। केआरके ने ट्विटर पर आशीष और उनकी दूसरी पत्नी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”60 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी को बधाई हो, जिन्होंने दूसरी बार शादी की है। कुछ तो शर्म कर लेते भाई साहब।” केआरके के ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। कई यूजर्स ने केआरके को ही ट्रोल कर दिया है।

निखिल वध ने लिखा,”बहुत जलन हो रही है, देशद्रोही बनाते वक्त कुछ तो शर्म कर लेते।” वहीं कुछ लोगों ने केआरके को बताया कि आशीष कई सालों पहले ही अपनी राजोशी को तलाक देकर अलग हो गए थे।

ट्रोल हुए आशीष विद्यार्थी

जहां एक तरफ इंटरनेट पर आशीष और रूपाली की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वहीं एक्टर अपने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में आशीष के रोज के व्लॉग पर ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यूजर्स ने कहा- रियल लाइफ विलेन

आशीष ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 300 से अधिक फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। अब उनकी दूसरी शादी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें रियल लाइफ विलेन बुला रहे हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने यूट्यूब चैनल के एक व्लॉग की कुझ झलक शेयर की। जिसपर यूजर्स के ताबड़तोड़ कमेंट्स आने लगे।

चिनमय प्रधान नाम के यूजर ने लिखा,”रियल लाइफ में भी विलेन बन गए आप, वैसे बधाई हो।” क्योंकि एक्टर फूड व्लॉगिंग करते हैं और जगह-जगह घूम नये व्यंजन ट्राई करते हैं, इसके लिए एक यूजर ने लिखा,”अब इन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही अच्छा खाना मिल जाएगा।”

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रूपाली के साथ कोर्ट मैरिज की है। ये शादी कुछ खास दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई। उनकी दूसरी पत्नी रुपाली असम की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। वह अपना फैशन स्टोर चलाती हैं।

FAQs

Q1-आशीष विद्यार्थी की पत्नी?

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है और दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है।

Q2-आशीष विद्यार्थी का परिवार?

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी से उनका एक बेटा है, जो अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। पहली पत्नी राजोशी से वह अलग हो चुके हैं और अब दूसरी शादी कर चुके हैं।