scorecardresearch

Bigg Boss फेम गोरी नागोरी पर बहन की शादी में हुआ हमला, वीडियो शेयर कर बोलीं- जीजा से है जान को खतरा

Gori Nagori: गोरी नागोरी ने कहा कि उनपर और उनकी टीम पर उन्हीं के जीजा ने जानलेवा हमला करवाया है। इसकी के साथ गोरी ने अपनी जान को खतरा बताया है।

Gori Nagori, Attack on Gori Nagori, Bigg Boss
गोरी नागोरी पर जानलेवा हमला (इंस्टाग्राम-real_gorinagori )

Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट और राजस्थान की शकीरा उर्फ गोरी नागोरी पर उन्हीं की बहन की शादी पर जानलेवा हमला हुआ है। इसकी जानकारी गोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हीं के जीजा ने उनपर और उनकी टीम पर हमला करवाया है। इसी के साथ गोरी ने ये भी कहा कि उनकी जान को खतरा है, अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उनके जीजा होंगे।

गोरी नागोरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो एक शादी का है। इसमें कुछ लोग लात-घूंसों के साथ-साथ कुर्सी से हमला करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद गोरी खुद अपना दर्द बयां करती दिख रही हैं। उन्होंने अशोक गहलोत से मदद की गुहार लगाई है।

गोरी नागोरी ने शेयर किया वीडियो

गोरी ने अपने वीडियो के साथ लिखा,”हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं। दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी जैसे कि मैं मेर्त सिटी रहती हूं और मेरे पिता और भाई नहीं हैं। तो मेरा एक बड़ा जीजा जावेद हुसैन है जिन्होंने वैसे बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा। मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है। किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला करा और मैं शिकायत करने गई तो पुलिस वालों ने मेरी शिकायत नहीं ली। बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो और पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला सेल्फी लो।”

गोरी ने आगे लिखा,”मैं एक अकेली लड़की हूं घर में और मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है। अगर मेरी जान को कुछ भी होता है, मुझे मेरी मां, मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे। जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं और मैं बस यही अपील करूंगी राजस्थान के लोगों से मुझे सपोर्ट करें। मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाएं और जिसकी गलती है उसको सजा मिले मेरी जान को खतरा है राजस्थान सरकार।”

गोरी नागोरी के पोस्ट पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोगों ने उन्हें धर्म बदलने तक की सलाह दे डाली। वहीं कुछ का कहना है कि गोरी के साथ गलत हुआ। वहीं नसीब खान नाम के यूजर ने लिखा कि वह इस वारदात के बारे में जानता है और क्या हुआ, क्यों हुआ उसने अपने कमेंट में सब लिखा।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-05-2023 at 10:14 IST
अपडेट