scorecardresearch

‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के कार्यक्रम में भड़के कैलाश खेर, बोले- तमीज सीखो, एक घंटा हमको इंतजार कराया…

Kailash Kher News: ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के कार्यक्रम में कैलाश खेर को काफी देर इंतजार करना पड़ा, जिससे वह काफी भड़क गए।

kailash kher, singer kailash kher
कैलाश खेर/Kailash Kher (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में इन दिनों ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ को लेकर चर्चा में है। पीएम मोदी ने 25 मई को इसका उद्घाटन किया। लखनऊ में इसके लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के स्टार सिंगर कैलाश खेर को बुलाया गया था। जहां कैलाश खेर ने आयोजकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कैलाश को कहते सुना जा सकता है,”होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज़ सीखो. एक घंटा हमको इंतजार कराया…”

क्या है मामला?

दरअसल कैलाश को इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था। लेकिन जाम होने के कारण वह एक घंटे देरी से वहां पहुंचे। इसलिए वह आयोजकों पर भड़क गए। जाम में फंसे होने के कारण उन्होंने कहा कि इसके लिए सही तरह से व्यवस्था की जानी चाहिए थी। कैलाश बोले,”होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज़ सीखो। एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है ये खेलो इंडिया? किसी को काम करना आता नहीं है बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सब।”

आगे खेर ने कहा,”खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे।” कैलाश को इस तरह गुस्से में देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। हालांकि इसके बाद वह मंच पर गए और उन्होंने पूरे दिल से परफॉर्म भी किया। कैलाश ने मंच से कहा,”अगर आपने मुझे परफॉर्मेंस के लिए बुलाया है, तो अगला एक घंटा पूरी तरह से मेरा है। मैं अपनी मातृभूमि भारत और उसके नागरिकों की पूजा करता हूं। लेकिन मैनेजमेंट उचित होना चाहिए, वरना कार्यक्रम बाधित होता रहेगा।”

पीएम को किया धन्यवाद

इस कार्यक्रम के बाद कैलाश खेर ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा,”धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।”

बता दें कि ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ को देश का सबसे बड़ा खेल कार्यक्रम बताया जा रहा है। जो 25 मई से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीबीडी विश्वविद्यालय में हो रहा है। ये हिस्टोरिकल इवेंट 10 दिनों तक चलेगा, 3 जून को इसका समापन वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में होगा।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-05-2023 at 11:13 IST
अपडेट