लखीमपुर खीरी में किसानों को कथित रूप से गाड़ी से कुचलने के मामले में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने बीते शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल ने करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी को लेकर अब राजनैतिक दिग्गजों व पूर्व आईएएस अधिकारी के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार और पत्रकार भी खूब ट्वीट कर रहे हैं। मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को जहां आधा न्याय बताया तो वहीं पूर्व आईएएस ने मामले को लेकर सीएम योगी पर तंज कसा।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आशीष मिश्रा को बचा नहीं पाई योगी सरकार, साक्ष्य बड़े मजबूत थे।” अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “24 घंटे में मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करना है। रात में गिरफ्तारी दिखाएंगे ताकि रात में घर का खाना मिल सके। कल कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे, वह भी नाश्ते व लंच के बाद। वैसे भी जेल में ऐश ही करनी है।”
मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसूज बाजपेयी ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर लिखा, “लखीमपुर, आधी रात का आधा न्याय, बेटा गिरफ्तार, बाप के इस्तीफे का इंतजार।” उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, “एसआईटी का रिकॉर्ड टूटा, 2010 में गुजरात सीएम से 9 घंटे की मैराथन पूछताछ। 2021 लखीमपुर में मंत्री के बेटे से 11 घंटे से पूछताछ।”
बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “किसानों को ढेर सारी बधाइयां। आरोपी आशीष मिश्रा गिरफ्तार हो गया।” फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “सुप्रीम कोर्ट का दखल नहीं होता तो इस मोनू को कुछ नहीं होने वाला था।”
पत्रकार अजीत अंजुम ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी पर भी तंज कसा और लिखा, “सुप्रीम कोर्ट ने तेवर न दिखाए होते तो आज मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा सलाखों के पीछे न होता। सिर्फ और सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की वजह से मोदी के मंत्री अजय मिश्रा का बेटा 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुआ है। कितनी बेशर्मी से उसे बचाया जा रहा था। मोदी है तो मुमकिन है।”
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर लिखा, “गृहराज्य मंत्री का ‘कुपुत्र’ अंतत: हुआ गिरफ्तार। अब थोड़ी भी शर्म, लाज, मर्यादा हो मोदी जी तो अजय मिश्रा टेनी को कीजिए बर्खास्त।” अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मोदी जी के मंत्री का बेटा था, इसलिए 6 दिन इंतजार किया, 12 घंटे चाय-पकौड़े का इंतजाम किया, फिर मजबूरी में गिरफ्तार किया। कोई और होता तो TUV पलट जाती।”