बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। अपनी फिल्मों के अलावा कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं। इसके अलावा कंगना को अकसर बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए भी देखा गया है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में कोई किसी का दोस्त नहीं है। अब कंगना रनौत के इस बयान पर बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने रिएक्ट किया है।
कंगना रनौत के बयान पर क्या बोलीं आशा पारेख
दरअसल आशा पारेख ने हाल ही में ‘न्यूज18’ के इवेंट में शिरकत की थी। जहां उनसे कंगना रनौत द्वारा बॉलीवुड में फर्जी दोस्ती पर किए गए कमेंट के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘क्या आपने देखा है कि मैं, वहीदा जी और हेलेन जी कितने करीबी हैं। हमारे बीच मजबूत दोस्ती है। मैं नहीं मानती कि बॉलीवुड में रिश्ते और दोस्ती नकली हैं। वहीं जब आशा पारेख से पूछा गया कि क्या आज भी बॉलीवुड में पहले जैसी सच्ची दोस्ती और रिश्ते मौजूद हैं? तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘अब वो आप उनसे ही पूछिएगा कि क्यूं नहीं है। आपने ऐसा क्यूं नहीं पूछा कि आप ऐसा क्यों बोल रही हैं? आपने किसी से दोस्ती की है या नहीं?’ क्या उन्होंने किसी से दोस्ती करने की कोशिश की या नहीं। जब आशा पारेख से कहा गया कि हो सकता है कंगना ऐसा अपने अनुभव से कह रही हो। तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘यह हर किसी का व्यक्तिगत चुनाव है कि वह किसी के दोस्त रहना चाहते हैं या नहीं। इसलिए आपको उनसे पूछना चाहिए कि वह क्यों नहीं दोस्ती करतीं? मेरे साथ तो बहुत अच्छी हैं वो।’
कंगना रनौत ने क्या कहा था
बता दें कि भी बीते दिन ‘न्यूज18’ के इवेंट में पहुंची थीं। जहां उन्होंने कहा था कि ‘किसी ने बहुत अच्छा बोला है कि फिल्म इंडस्ट्री में सामने से सब एक दूसरे के दोस्त हैं, लेकिन पीछे से सब एक दूसरे की बुराई करते हैं। सब दुश्मन हैं। लेकिन पॉलिटिक्स में सामने सब दुश्मन हैं और पीछे सब दोस्त हैं।’