ग्लैमर वर्ल्ड जितना बाहर से चमकता नजर आता है, इसकी हकीकत उतनी ही काली है। 60 के दशक की सुपरहिट अदाकारा साधना की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए। पर एक्ट्रेस का अंत बहुत दुखद रहा। उस वक्त इंडस्ट्री के गिने चुने लोग ही उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। मौत से पहले भी साधना बहुत तकलीफ में थीं। उन्होंने बॉलीवुड के आगे मदद के हाथ भी फैलाए लेकिन इस इंडस्ट्री ने तब उनका हाल-चाल तक ठीक से न पूछा।

ये वो एक्ट्रेस थीं जिनको देखने के बाद लड़कियों ने टाइट सूट पहनने शुरू किए। ‘साधना कट’ कराना शुरू किया। साधना उस दौर की ‘फैशनीस्टा’ मानी जाती थीं। पर कोई नहीं जानता था कि उनके जीवन के अंतिम दिन इतने पीड़ादायक होंगे। दरअसल, ये मामला था साधना की प्रॉपर्टी का। ये साधना का घर था जहां वह अपने पति के साथ रहती थीं। पति की मौत के बाद कुछ लोगों की नजर उनके घर पर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घर आशा भोंसले का था। ऐसे में आशा भोंसले के साथ साधना को कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।

एक्ट्रेस साधना ने फिल्म डायरेक्टर आरके नैय्यर से शादी की थी। उनकी जिंदगी बेहद खूबसूरत चल रही थी। मुंबई के खार में ‘संगीता’ एक बंगला था जहां दोनों रहते थे। यहां साधना के जिंदगी के 50 साल बीते थे। जब साधना अपने पति के साथ रहती थीं तब अचानक एक दिन नैय्यर को अस्थमा का अटैक आया। ऐसे में उनकी हालत बहुत बिगड़ गई। 1995 में साधना के पति का निधन हो गया।

अब अचानक ही साधना अकेली पड़ गईं। साधना को थायराइड की दिक्कत थी, कुछ वक्त पहले वह इस वजह से बॉलीवुड छोड़ यूएस भी चली गई थीं। उसी के बाद से वह इंडस्ट्री से अलग रहने लगी थीं। साल 2008 से 2010 के बीच साधना जहां रहती थी उस प्रॉपर्टी को लेकर झमेला शुरू हो गया। साधना जहां रहती थीं, उन्हीं के पास एक बिल्डर भी रहता था।

वह लंबे समय से साधना की प्रॉपर्टी पर नजर बनाए हुए था। साधना के फ्लैट का दाम उस बिल्डर ने बेहतरीन दाम में आशा भोंसले को ऑफर किया। ऐसे में साधना को उस प्रॉपर्टी से निकालने के प्लान बनने लगे। इस बीच साधना अपने घर में ही कैद हो गई थीं, क्योंकि अपने ही घर के कुछ हिस्सों में उन्हें जाने की इजाजत नहीं थी।

दरअसल, यूसुफ लकड़ावाला नाम का बिल्डर एक दिन कुछ लोगों को साथ लेकर साधना के घर पहुंचा और उन्हें धमकाने लगा कि उन्हें घर जल्द से जल्द खाली करना होगा नहीं तो वो सबको मार डालेगा। ऐसे में साधना ने पुलिस मे कंप्लेंट दर्ज कराई। इसी के बाद से केस चलना शुरू हो गया।

इस घर के लिए आशा भोंसले को उस बिल्डर ने इतनी रकम ऑफर की थी कि सिंगर ने भी साधना पर उल्टा केस डाल दिया। साधना की हालत पहले ही खराब थी। अब टेंशन के मारे उनकी सेहत पर और असर पड़ने लगा था। इस बीच साधना ने इंडस्ट्री के कई लोगों से उन्हें सपोर्ट करने की रिक्वेस्ट भी की। पर तब इस ग्लैमर वर्ल्ड से कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया।

कुछ हद तक सलीम खान और महेश भट्ट ने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन उनसे भी मामला नहीं सुलझ पाया। इस बीच साधना की तबीयत लगातार गिरती रही। ऐसे में साल 2015 में साधना का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब साधना की बॉडी अस्पताल में थी तो उनका कोई भी अपना वहां मौजूद नहीं था। हालांकि साधना के अंतिम संस्कार में महेश भट्ट, अन्नू कपूर, हीरो जौहर, पूनम, आशा पारेख और सलीम खान मौजूद रहे।