Aryan Khan Web Series The Bads Of Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बच्चे भी उनकी तरह इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। पहले सुहाना खान ने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया और अब आर्यन खान डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहे हैं। पिछले काफी समय से वह इसे लेकर सुर्खियों में भी बने हुए हैं और अब नेटफ्लिक्स ने अपने इवेंट नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स में इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर कर दिया है।
टाइटल लॉन्च का जो वीडियो सामने आया है उसमें कैमरे के पीछे बैठे आर्यन खान पिता शाहरुख खान से बार बार टेक देने को कहते हैं जिस पर एसआरके कहते हैं, तेरे बाप का राज है क्या? मुस्कुराते हुए आर्यन खान कहते हैं- हां। आर्यन खान को मुस्कुराते देखना भी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। यहां देखिए आर्यन खान की वेब सीरीज का टीजर:
इस इवेंट में आर्यन खान अपने पिता सुपरस्टार शाहरुख खान मां गौरी खान और बहन एक्ट्रेस सुहाना खान के साथ पहुंचे। इवेंट में शाहरुख खान ने इसकी घोषणा करते हुए फैंस से एक खास गुजारिश भी की। चलिए जानते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कहा।
आर्यन खान की वेब सीरीज का टाइटल आउट
सोशल मीडिया हैंडल पर नेटफ्लिक्स इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। विरल ने भी अभिनेता का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख खान को कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे बहुत खुशी है कि आर्यन जब अपना पहला शो डायरेक्ट करेंगे, राइट करेंगे तो वो इस प्लेटफॉर्म पर होगा। बहुत मेहनत की है, बहुत कोशिश की है उन्होंने भी और उनके साथ की टीम भी है। सभी ने सालों से मेहनत करके ये बनाया है।
इसके आगे किंग खान ने कहा कि मेहनत तभी रंग लाती है, जब लोग एंटरटेन हो। अब जब ये सब फैमिली में आ गया है, तो फैमिली का कर्तव्य यही कि हम सब आप लोगों को एंटरटेन करें। मैं प्रार्थना और गुजारिश करता हूं, बहुत दिल से मैं चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रखे हैं, डायरेक्शन में और मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही हैं। उन सबको भी अगर 50% प्यार अगर ये दुनिया दे दे, जितना उन्होंने मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा है।
शाहरुख ने बोला ‘जवान’ का डायलॉग
बता दें कि इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ का फेमस डायलॉग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ भी बोला। दरअसल, उनके साथ मनीष पॉल खड़े थे, जो इस डायलॉग को बोलते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि तू कपिल को कॉपी कर लिया कर मुझे मत कर। इसके बाद वह इस डायलॉग को बोलते हैं। बता दें कि आर्यन खान की वेब सीरीज का नाम The Ba***ds of Bollywood है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।