बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं, लेकिन इस बार पिता कैमरे के सामने होंगे और बेटा कैमरे के पीछे। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान को डायरेक्ट करने की तैयारी में हैं, और यह फिल्म साल 2027 में फ्लोर पर जा सकती है।
आर्यन खान की डायरेक्शन जर्नी
शाहरुख और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने बतौर फिल्ममेकर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए ‘The Bads of Bollywood’ नाम की सीरीज़ बनाई, जो इंडस्ट्री की चमक-दमक और उसकी गहराई दोनों को दिखाती है। शो को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिली।
नेटफ्लिक्स शो की सफलता के बाद अब आर्यन ने अपने करियर को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक फुल-लेंथ फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जो उनका थिएट्रिकल डेब्यू होगी। इसके बाद वो अगले प्रोजेक्ट में पिता शाहरुख खान को अपनी फिल्म में बतौर हीरो लेकर काम करेंगे।
2027 में साथ काम करेंगे शाहरुख और आर्यन
एक सूत्र ने Pinkvilla से बातचीत में खुलासा किया, “आर्यन चाहते हैं कि वे पहले एक सफल थिएट्रिकल फिल्म दें और खुद को एक फिल्ममेकर के तौर पर साबित करें। वे नहीं चाहते कि शाहरुख के बेटे होने की वजह से उन्हें डायरेक्टर के रूप में पहचान मिले। इसलिए वे पहले अपनी फिल्म पूरी करेंगे, उसके बाद ही शाहरुख खान को डायरेक्ट करेंगे।”
सूत्र ने यह भी बताया कि पिता और बेटे ने फिल्म की कहानी पहले ही लॉक कर ली है। अगर सब कुछ तय समय पर रहा, तो यह फिल्म 2027 में शूटिंग फ्लोर पर जाएगी।
शाहरुख खान की मजेदार प्रतिक्रिया
कुछ समय पहले एक फैन ने शाहरुख खान से सोशल मीडिया पर पूछा था, “क्या हम कभी आपको आपके बेटे की फिल्म में देख सकते हैं?”
इस पर शाहरुख ने अपने खास अंदाज़ में जवाब दिया, “अगर वो मुझे अफोर्ड कर सके!!! और मेरे नखरे झेल सके।”
उनके इस मज़ाकिया जवाब ने फैंस के दिल जीत लिए थे, लेकिन अब लगता है कि वह मजाक जल्द ही हकीकत बन सकता है।
आर्यन खान की फिल्ममेकिंग जर्नी
आर्यन खान शुरू से ही कैमरे के पीछे रहकर काम करना पसंद करते हैं। उन्होंने यूएस की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (USC) से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है। उनका कहना है कि वे कहानी कहने की कला को नई पीढ़ी की संवेदनाओं के साथ मिलाना चाहते हैं। ‘The Bads of Bollywood’ के जरिए उन्होंने यह दिखाया कि वे मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करने वाला कंटेंट भी बना सकते हैं।
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने शादी के 4 साल बाद दाखिल की तलाक की अर्जी, टूटा फैंस का दिल
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
फिलहाल शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘King’ की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म की पहली झलक उनके 60वें जन्मदिन पर जारी की गई थी। इसके अलावा, किंग खान कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं, जिनमें से कुछ में वे गेस्ट अपीयरेंस में नजर आ सकते हैं।
