The Ba**ds of Bollywood Trailer Review: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान निर्देशक के तौर पर अपने पहले प्रोजेक्ट The Ba**ds of Bollywood से डेब्यू कर रहे हैं। यह सीरीज अपने टीज़र से ही चर्चा में थी और अब इसका ट्रेलर आते ही सुर्खियों में छा गया है।

स्टार स्टडेड कास्ट और कैमियोज़

इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य राणा, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा और मोना सिंह जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें आमिर खान, करण जौहर, बादशाह और यहां तक कि एस.एस. राजामौली तक का कैमियो देखने को मिलेगा।

बॉबी देओल ने किया इम्प्रेस

3 मिनट 28 सेकेंड लंबे ट्रेलर में बॉबी देओल का एक्शन और उनकी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस दर्शकों का ध्यान खींच रही है। लक्ष्य राणा और उनके दोस्त के रोल में राघव जुयाल का काम भी काफी प्रभावशाली है।

Navratri 2025: ‘आपन तलवार दे दा’ – अक्षरा सिंह का सबसे सुपरहिट देवी गीत, जिसने तोड़े कई रिकॉर्ड

शाहरुख खान का दमदार कैमियो

हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा सुपरस्टार शाहरुख खान के कैमियो की हो रही है। ट्रेलर में वह गुस्से में गाली देते और मुक्का मारने के लिए तैयार दिखाई देते हैं। कुछ ही सेकेंड में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया और ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट बन गए।

दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

ट्रेलर रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूट्यूब पर रिलीज हुए ट्रेलर पर दर्शकों ने क्या-क्या कमेंट्स किए हैं यहां देखिए उसकी झलक-

• “यह पहला प्रोजेक्ट है जहां आमिर, शाहरुख और सलमान खान का कैमियो एक साथ दिखेगा।”

• “क्या बात है… राजामौली भी? आर्यन सच में कुछ खास कर रहे हैं। बहुत उम्मीदें हैं”

• “शाहरुख खान का कैमियो सबकुछ है! सिर्फ कुछ सेकेंड में ही उन्होंने स्पॉटलाइट चुरा ली- सच में किंग ऑफ बॉलीवुड”

• “बाप का पावर… पूरा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लाइन लगा दी”

• “एसआरके का म्यूजिक मेरी पुरानी यादें ताज़ा कर गया। शानदार लग रहा है।”

• “आमिर खान और राजामौली महाभारत पर चर्चा कर रहे हैं कि कौन बनाएगा”

• “एसआरके मार्केटिंग का जीनियस है। जिस तरह उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पेश किया है, वैसा कोई और नहीं कर सकता।”

नेटफ्लिक्स पर कब और कहां देख सकते हैं?

यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। दर्शकों में इसे लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

210 करोड़ के बजट में बनी थी अजय देवगन की ‘मैदान’, 800 लोगों के लिए ताज से आता था खाना, बोनी कपूर बोले- मेरा पैसा डूब गया

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. The Ba**ds of Bollywood की रिलीज़ डेट क्या है?

यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

2. सीरीज के डायरेक्टर कौन हैं?

यह सीरीज आर्यन खान द्वारा डायरेक्ट की गई है, जो शाहरुख खान के बेटे हैं।

3. मुख्य कास्ट कौन-कौन हैं?

सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य राणा, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा और मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

4. कौन-कौन से बड़े कैमियो इस सीरीज में हैं?

इसमें कई बड़े सितारों के कैमियो हैं, जैसे:

• शाहरुख खान

• आमिर खान

• सलमान खान

• करण जौहर

• बादशाह

• एस.एस. राजामौली

6. इसे कहां देखा जा सकता है?

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

यहां देखें ट्रेलर: