शाह रुख खान फिल्म इंडस्ट्री के बहुत की पॉपुलर एक्टर हैं। उनका स्टारडम सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं खुद बल्कि उनकी पत्नी गौरी और बच्चे- आर्यन, अबराम और सुहाना भी दुनियाभर में चर्चित है।

शाहरुख खान जहां अपनी फिल्म पठान की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं तो वहीं आर्यन खान ने इन दिनों कई कारणों से चर्चा में बने हुए हैं। इस प्रकार सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं बल्कि गौरी खान, आर्यन खान और बेटी सुहाना खान सभी अपनी-अपनी प्रफेशनल लाइफ में व्यस्त रहते हैं।

इसी बीच शाहरुख खान, गौरी खान के साथ एक इवेंट में पहुंचे। जो खुद किंग खान ने रखा था। इस इवेंट में सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान की नई बुक को लॉन्च किया। इस दौरान गौरी खान ने बेटे आर्यन खान को लेकर कई खुलासे किए है।

गौरी खान के आर्यन को लेकर क्या कहा

दरअसल ने हाल ही में अपनी नई कॉफी टेबल बुक ‘माई लाइफ इन ए डिजाइन’ लॉन्च की। ये बुक गौरी के इंटीरियर डिजाइनर करियर को बताती है, जिसमें रीडर्स को ‘मन्नत’ की इनसाइड तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी। यहां तक की पूरे परिवार की अनदेखी तस्वीरें इस किताब में लोगों को देखने को मिलेंगी। इसी दौरान गौरी खान ने कहा कि शाहरुख खान इतने बिजी रहते हैं, लेकिन ‘शाहरुख खान का डेट मिलना फिर भी आसान है लेकिन आर्यन खान का डेट मिल पाना बेहद मुश्किल। इस किताब में मेरे कुछ फेवरेट प्रॉजेक्ट्स का भी जिक्र है। हमने सभी प्रॉजेक्ट्स के बारे में बातें की हैं और तस्वीरें शेयर की हैं।’

आर्यन खान की अपकमिंग वेब सीरीज

बता दें कि आर्यन इन दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज के डायरेक्शन में बिजी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेब सीरीज का नाम ‘स्टारडम’ होगा, जिसमें शाह रुख खान एक्टिंग करते नजर आएंगे। यह एक एक्टर की जिंदगी पर आधारिक सीरीज होगी। इसके अलावा हाल ही में आर्यन ने क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL लॉन्च किया है। फैंस को इस ब्रांड की जानकारी एक ऐड के जरिये दी थी, जिसकी स्क्रिप्टिंग खुद आर्यन ने की थी और इस ऐड में शाहरुख खान भी दिखाई दिए थे।