Aryan Khan Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में 1 महीने से ज्यादा समय तक सलाखों के पीछे थे, अब आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच करने वाले NCB के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। CBI के गवाह केपी गोसावी ने खुलासा किया है कि समीर वानखेड़े ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को न फंसाने के लिए उनके पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी, और बाद में गोसावी ने खुद 18 करोड़ में डील पक्की की थी। गोसावी ने कमीशन के तौर पर 50 लाख रुपये लिए थे।
CBI ने समीर वानखाड़े के खिलाफ FIR कराई है जिसमें ये सामने आया है कि NCB चीफ के इशारे पर गोसावी ने आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस से हटाने के लिए 25 करोड़ की डिमांड की थी और इसके बदले ये भरोसा दिलाया था कि वो आर्यन खान को इससे निकाल देंगे।
FIR के मुताबिक समीर वानखेड़े ने गोसावी को पूरी छूट दी थी कि वो किसी भी तरह पैसों की डील कर सकता है। बाद में 18 करोड़ में डील फाइनल हुई और 50 लाख रुपये गोसावी को भी मिले थे।
इस FIR में समीर वानखेड़े पर आय से ज्याद सम्पत्ति रखने के आरोप भी लगे हैं। साथ ही जांच में पता चला है कि समीर वानखेड़े ने अपनी विदेश यात्रा के बारे में गलत जानकारी दी थी, उन्होंने अपनी लग्जरी घड़ियों और ब्रैंडेड कपड़ों के बारे में भी ठीक से नहीं बताया था।
CBI ने एनसीबी से जुड़े कुल चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें समीर वानखेड़े के अलावा वीवी सिंह, केपी गोसावी, आशीष रंजन और डिसूजा शामिल है। आपको याद दिला दें केपी गोसावी वही है जिसने आर्यन खान के साथ उस वक्त सेल्फी ली थी जब आर्यन एनसीबी की गिरफ्त में थे।
FIR में यह भी लिखा है कि समीर वानखेड़े ने केपी गोसावी और उसके सहयोगी डिसूजा को ये छूट दी हुई थी कि वो किसी भी तरह से आर्यन खान के घरवालों से 25 करोड़ रुपये निकलवा सकते हैं, बाद में 18 करोड़ में ये डील फाइनल हुई थी।
CBI ने 12 मई को समीर वानखेड़े के घर में छापा मारा था।
आर्यन खान ड्रग्स केस
2 अक्टूबर को समीर वानखेड़े ने मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में छापेमारी की जहां उन्हें रेव पार्टी की खबर मिली थी। इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोग गिरफ्तार हुए थे। आर्यन खान 26 दिन तक पुलिस की कस्टडी में थे और उन्हें ऑर्थर रोड जेल में भी समय बिताना पड़ा था। 28 अक्टूबर को आर्यन खान को जेल से रिहा कर दिया गया था, और अरबाज मर्चेंट ने भी गवाही दी थी कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं था।
समीर वानखेड़े के नाम आर्यन खान से पहले सुशांत सिंह राजपूत केस के दौरान भी खूब चर्चा में था।