इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 खत्म होने के बाद भी चर्चा में बना हुआ है। गोवा में 20 नवंबर से शुरू हुए 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में अब तक देश-विदेश की कई फिल्मों की झलक देखने को मिली है। कई एक्टर एक्ट्रेस और फिल्ममेकर्स को इस फेस्टिवल के दौरान सम्मानित भी किया गया।
वहीं डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर अरविंद सिन्हा ने IFFI में करण जौहर समेत कुछ लोगों की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद सिन्हा ने कहा है कि बॉलीवुड फिल्म समारोह में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। अखिर वह यहां क्या कर रहे हैं? उन्हें सरकार के सपोर्ट की जरूरत नहीं है। अब डायरेक्ट के इस बयान पर जाने-माने फिल्मेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मांफी मांगने की मांग की है।
अरविंद सिन्हा ने क्या कहा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद सिन्हा ने IFFI 2023 को लेकर कहा कि ‘आखिर बॉलीवुड वाले IFFI में प्रमोट के लिए क्यों आ रहे हैं। उनके पास अपना पैसा, फाइनेंस और पावर हैं। उन्हें इस स्पेस में भी क्यों घुसना है। वे इन क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। जो लोग निर्णय ले रहे हैं उन्हें स्पष्ट होना चाहिए कि सार्वजनिक करदाताओं का पैसा करण जौहर जैसे फिल्मकारों पर खर्च नहीं किया जाना चाहिए। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑर्गनाइजर के सपोर्ट की जरूरत डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर, फीचर फिल्ममेकर और अन्य लोगों को है। यहां कोई राजा-महाराजा नहीं है जो सपोर्ट करें। ये स्थान उन लोगों को क्यों दिया जाना चाहिए जिनके पास पहले से ही सब कुछ है? उन्हें सरकार से समर्थन की आवश्यकता नहीं है। वे यहां क्या कर रहे हैं? फिल्म महोत्सव उनके लिए नहीं है। फिल्म महोत्सव अच्छे सिनेमा के लिए होना चाहिए।’ रिपोर्ट के मुताबिक जब अरविंद सिन्हा ने करण जौहर और तमाम बॉलीवुड के लिए यह बात कही तब करण जौहर 54वें IFFI में मौजूद थे। गोवा में करण जौहर-सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था।
आईएफटीडीए ने दी प्रतिक्रिया
अरविंद सिन्हा के बयान पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ‘गोवा में आईएफएफआई समारोह के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन अध्यक्ष भारतीय पैनोरमा गैर फीचर फिल्म जूरी प्रमुख अरविंद सिन्हा का घृणित बयान था। उनके इस भाषण ने फिल्म बिरादरी के सदस्यों के लिए नफरत फैलाने का काम किया है। मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। सुपरहिट फिल्मों के अनुभवी निर्माता, करण जौहर, फिल्मों के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित निर्माता हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनका एक खास स्थान है।’
अशोक पंडित ने कही यह बात
वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा कि ‘मैं अरविंद सिन्हा के बयान की निंदा करता हूं, जिन्होंने ये कहा कि करण जौहर जैसों की एंट्री नहीं होनी चाहिए। आखिर वह ऐसा कैसे कह सकते हैं। अरविंद सिन्हा को करण जौहर और बॉलीवुड से माफी मांगनी चाहिए।’