Sawan Bhojpuri Song: भोजपुरी के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपने किसी ना किसी भोजपुरी म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अब सावन के मौके पर उनका नया भोजपुरी बोलबम गाना रिलीज होने के बाद छा गया है, जिसका टाइटल ‘त्रिशूलवा’ है। कल्लू हर साल सावन में महादेव को समर्पित कई गाने रिलीज करते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस साल 2025 में भी उनके एक के बाद एक गाने रिलीज किए जा रहे हैं। उनका गाना ‘त्रिशूलवा’ भक्तिभाव और एनर्जी का जबरदस्त ही मेल है।
अरविंद अकेला कल्लू का सावन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘त्रिशूलवा’ को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Kallu Music World के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। कल्लू के भोजपुरी बोलबम गाने में भक्तिमय माहौल देख सकते हैं। खुद एक्टर और सिंगर भी भगवान भोले शंकर की भक्ति में लीन दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में शिव-पार्वती की झांकी भी दिखाई गई है, जिसकी वजह से दर्शक इस गाने के वीडियो से भावनात्मक तरीके से जुड़ जाता है।
सावन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘त्रिशूलवा’ को दो दिन पहले ही रिलीज किया गया था, जिसे दो दिन में ही लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं। इसे 3.7 हजार से ज्यादा लाइक्स तक मिल चुके हैं। भोजपुरी सिंगर का ये गाना इंस्टाग्राम तक पर छा गया है। बहरहाल, आपको बता दें कि कल्लू ने ही इस गाने को अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है। जबकि गीतकार विंध्याचल बिहारी और संगीतकार राजा राज देवा हैं। इसका निर्देशन नितेश सिंह और प्रोड्यूसर अरविंद अकेला और आशु बाबा हैं।
अरविंद अकेला कल्लू पहले भी गा चुके सावन स्पेशल सॉन्ग
गौरतलब है कि भोजपुरी गाना ‘त्रिशूलवा’ से पहले अरविंद अकेला कल्लू सावन स्पेशल कई गाने गा चुके हैं। इसमें ‘चढ़ावे बेलपाता’ और ‘दिल बम बम बम बम बोल’ जैसे बोलबम गीत शामिल हैं। इससे पहले उन्होंने 2 जुलाई को इस सीजन का पहला भक्ति गीत ‘जागी जागी महादेव’ गाया था, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था। अब उनकी प्ले लिस्ट में ‘त्रिशूलवा’ भी शामिल हो गया है।