भोजपुरी सिनेमा के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने छोटी उम्र में ही गायिकी शुरू कर दी थी और आज अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है। उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो आता है तो बवाल ही मचा जाता है। ऐसे में अब एक्टर का नया वीडियो सॉन्ग ‘नाच रे पतरकी 3.0’ (Naach Re Patarki 3.0) रिलीज किया गया है, जिसकी धुन पर तो कोई भी नाचने पर मजबूर हो जाएगा।
सारेगामा हम भोजपुरी से जारी किए गए अरविंद अकेला कल्लू के वीडियो सॉन्ग (Arvind Akela Kallu Video Song) ‘नाच रे पतरकी 3.0’ (Naach Re Patarki 3.0) को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। गाने को महज 7 घंटे में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो यूट्यूब पर 17वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले इसके दो वर्जन रिलीज हो चुके हैं। इसके दोनों वर्जन को दर्शकों और फैंस ने शानदार रिस्पांस दिया था। नागिन थीम पर बने इस गाने को सुनने के बाद आपको टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘हीरोपंती’ का वो सीन याद आ जाएगा, जब एक्टर बांसुरी बजाते हैं।
नम्रता मल्ला की कमरिया पर फिदा हए कल्लू
भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘नाच रे पतरकी 3.0’ में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Narita Malla) ने कल्लू के साथ शानदार परफॉर्मेंस दी है। दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, जो कि हर किसी का दिल ही जीत लेते हैं। इसमें इनका डांस और कैमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है। यही वजह है कि वीडियो को बार-बार लोग देखना पसंद कर रहे हैं।
गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है और उनका साथ शिल्पी राज ने दिया है। दोनों की आवाज में ये गाना काफी जंच रहा है। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं।