OTT Adda: लोकसभा चुनाव 2024 में एक्टर से बीजेपी सांसद बने अरुण गोविल ने ओटीटी और सोशल मीडिया को लेकर बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि ओटीटी पर जो भी दिखाया जाता है वो परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता। टीवी की ‘रामायण’ के श्रीराम का ये बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में अपना सवाल रखते हुए कहा कि आज के समय में ओटीटी का कंटेंट ऐसा है कि आप फैमिली के साथ बैठकर टीवी नहीं देख सकते। उनके सवाल पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि इसे नियंत्रित करने की जरूरत हैं।
संसद में पूछे गए अरुण गोविल के इस सवाल पर जहां कुछ लोग सहमत हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस सवाल का राजनीति से क्या लेना देना है। आलोक कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा है, “यह सवाल राजनीतिक है क्या? Nirbhaya Act और दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है क्या?” वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ती अश्लीलता को रोका जाना चाहिए।
आपको बता दें कि भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव ने अरुण गोविल को उनके ही जन्म स्थान मेरठ से उम्मीदवार बनाया था। वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे और चुनाव जीत गए। हाल ही में उन्होंने राजनीति में कदम रखा है, लेकिन साथ ही उन्होंने ये कहा है कि वो एक्टिंग करियर नहीं छोड़ेंगे। लगभग चार दशक पहले श्रीराम बनकर लोगों के मन में छाप छोड़ने वाले अरुण गोविल अब ‘रामायण’ नाम की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में अरुण गोविल अहम किरदार निभाने वाले हैं, हालांकि वो इस बार राम नहीं बल्कि दशरथ के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है। रणबीर कपूर इस फिल्म में राम के किरदार में दिखेंगे वहीं साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णन ने अरुण गोविल की तारीफों के पुल बांधे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…