रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल इस समय अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि इस जनरेशन में कौन सा एक्टर भगवान राम का रोल प्ले कर सकता है। इसे लेकर उन्होंने जो जवाब दिया वह हर किसी को हैरान कर सकता है। वहीं, उनका यह रिएक्शन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दूसरे चरण के मौके पर आया है। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।
कोई नहीं निभा सकता राम का रोल
एनडीटीवी से बात करते हुए एक्टर ने कहा, “तीन-चार लोगों ने इसे फिर से बनाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। मुझे नहीं लगता कि हमारे जीवनकाल में किसी को रामायण को फिर से बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जहां तक राम की भूमिका निभाने वाले किसी अभिनेता की बात है, तो इस समय में मौजूद स्टार्स में से मुझे नहीं लगता कि कोई भी इसके लिए सही है। शायद आप इंडस्ट्री के बाहर से किसी को ढूंढ सकते हैं।”
1987 से 1988 तक चला था ‘रामायण’
बता दें कि अरुण गोविल ने डेढ़ साल में 78 एपिसोड के लिए प्रतिष्ठित टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। यह शो हर रविवार सुबह 9.30 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला एक घरेलू कार्यक्रम था, जो 1987 से 1988 तक टीवी पर चला। शो बेशक खत्म हो गया, लेकिन इसकी कास्ट लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ गई। आज अगर भगवान राम और माता सीता का जिक्र भी होता है, तो सबसे पहले इसी शो के किरदारों का चेहरा जहन में आता है।
रणबीर बनेंगे भगवान राम
पिछले काफी समय से नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ भी चर्चा में हैं, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्ल्वी की जोड़ी भगवान राम और माता सीता के किरदार में दिखाई दे सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मूवी में अरुण गोविल राजा दशरथ का किरदार भी निभाने वाले थे। हालांकि, फिल्म और उसकी कास्ट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
