रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टीवी पर उन्होंने इस धार्मिक सीरियल के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह कायम की। इतना ही नहीं, एक्टर इस बात का खुलासा खुद कर चुके हैं कि ज्यादातर लोग तो उन्हें भगवान ही समझने लगे थे। इन दिनों वह नितेश तिवारी की रामायण फिल्म में दशरथ की भूमिका को लेकर सुर्खियों का हिस्सा है।
हाल ही में दूरदर्शन के रामायण सीरियल में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने इस बारे में अपनी राय पेश की थी। दरअसल, उन्हें अरुण गोविल का राम की जगह दशरथ का रोल निभाना पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की और बताया कि उन्हें यह चीज बिल्कुल सही नहीं लगी। फाइनली अब अभिनेता अरुण गोविल ने एक्ट्रेस की राय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अरुण गोविल ने दिया दीपिका की राय पर रिएक्शन
समाचार एजेंसी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अरुण गोविल से रणबीर कपूर स्टारर रामानंद में उनकी भूमिका से जुड़ा सवाल किया गया। उन्हें बताया गया कि दीपिका चिखलिया आपको ओरिजिनल राम के अलावा दशरथ के किरदार में देखने के लिए पूरी तरह से सहमत नहीं है। इसके बारे में अरुण गोविल ने कहा, यह उनकी राय है और अपने जीवन में सभी को अपनी सोच रखने का पूरा हक है।
बता दें कि दीपिका चिखलिया ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि वे अरुण गोविल को भगवान राम की भूमिका के अलावा किसी दूसरे किरदार की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्म में अरुण जी को दशरथ के रूप में देखना सच में थोड़ा असंगत लगता है।
